Advertisement

उत्तर प्रदेश में कुत्ते के काटने पर कर दी मालिक की हत्या

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार शाम कुत्ते के काटने के विवाद के चलते दबंगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

aajtak.in
  • रामपुर,
  • 19 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार शाम कुत्ते के काटने के विवाद के चलते दबंगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है.

रामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के बिजलीफार्म निवासी 42 वर्षीय जगराज सिंह अपने बेटे गुरप्रीत और भाई गुरविंदर सिंह के साथ घर जा रहे थे. रास्ते में जगदीश सिंह के कुत्ते ने जगराज सिंह को काट लिया. इसी बात को लेकर उन लोगों का जगदीश सिंह से विवाद होने लगा.

Advertisement

इसी बीच जगदीश सिंह के बेटे जगतपाल और पिंदा भी वहां पहुंच गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने जगराज सिंह को गोली मार दी . गोली लगने से गुरप्रीत भी घायल हो गया और जगराज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पिता और पुत्र फरार हो गए.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गुरप्रीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. छानबीन के बाद पुलिस ने जगराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement