Advertisement

पूर्व सैनिक की आत्महत्या के बाद बोले रक्षा मंत्री- एक लाख लोगों को OROP का लाभ मिलना बाकी

धवार सुबह राजधानी दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. रामकिशन हरियाणा के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक, वह वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर सरकार के फैसले से असहमत थे.

मनोहर पर्रिकर मनोहर पर्रिकर
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि OROP (एक रैंक, एक पेंशन) से अभी एक लाख लोगों को लाभ मिलना बाकी है. उन्होंने कहा है कि तकनीकी कारणों से ये रुकावट है, लेकिन इसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.

इससे पहले बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. रामकिशन हरियाणा के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक, वह वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर सरकार के फैसले से असहमत थे.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि उन्हें देश के विकास में योगदान करना चाहिए. पर्रिकर ने कहा है कि युवाओं के लिए शिक्षा सबसे जरूरी चीज है. उन्होंने स्कूलों में आग लगाने वाले लोगों से भी कहा कि उन्हें देश के लिए काम करना चाहिए.

उधर, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि अगर सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन मिल गया होता तो वे क्यों विरोध प्रदर्शन कर रहे होते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement