Advertisement

टीम केजरीवाल की ACB में एक और शिकायत

टीम केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के पास एक और शिकायत पहुंची है, जिसे एसीबी के विशेष पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार मीणा के ऑफिस में रिसीव किया गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल
सबा नाज़/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

टीम केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के पास एक और शिकायत पहुंची है, जिसे एसीबी के विशेष पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार मीणा के ऑफिस में रिसीव किया गया है.

आरटीआई एक्टिविस्ट सुबोध जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, जल मंत्री कपिल मिश्रा और दिल्ली संवाद आयोग के उपाध्यक्ष आशीष खेतान के खिलाफ आरोप लगाए हैं. इन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अपने नजदीकी लोगों को सरकार और दिल्ली संवाद आयोग में असंवैधानिक ढंग से मोटे वेतन पर नियुक्त करने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

सुबोध का आरोप है कि उन्हें आरटीआई से जानकारी मिली है कि उपरोक्त लोगों की नियुक्ति के लिए पारदर्शी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. करीब दो दर्जन लोगों की सलाहकार और विशेषज्ञ के पदों पर नियुक्ति करके लाखों रुपये दिए जा रहे हैं. इनमें विभव कुमार, अवस्थी मुरलीधरण, राहुल भसीन, नागेंद्र शर्मा , गोपाल मोहन के नाम प्रमुख बताए जा रहे हैं. आरोप है कि इन सभी का वेतन एक लाख से ऊपर है. शिकायत में नियुक्ति संबंधी अनियमितताओं की जांच करने और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement