Advertisement

AAP के एक विधायक को कोर्ट से राहत तो दूसरे की बढ़ी मुश्किलें

एमसीडी चुनाव में मिली करारी हार के बाद पहले से ही परेशानी में चल रही पार्टी के लिए विधायक सोमदत्त को कोर्ट से मिला नोटिस और परेशान कर सकता है.

आम आदमी पार्टी की बढ़ी मुश्किलें आम आदमी पार्टी की बढ़ी मुश्किलें
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैंट से विधायक कमांडर सुरेंदर सिंह के खिलाफ लगाई गई चुनाव याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. याचिका कैंट इलाके से कई बार विधायक रहे और पिछली बार सुरेंदर सिंह से चुनाव हारने वाले बीजेपी के नेता करण सिंह तंवर ने लगाई थी.याचिका में कहा गया था कि चुनाव आयोग को कमांडर सुरेंदर सिंह से अपनी डिग्री के बारे मे गलत जानकारी दी, लिहाजा उनके नामांकन को रद्द किया जाए.

Advertisement

गौरतलब है कि, सुरेंदर सिंह ने अपनी अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री सिक्किम यूनिवर्सिटी से दिखाई थी. लेकिन सिक्किम यूनिवर्सिटी ने कहा कि इस नाम से उस वर्ष कोई छात्र उनके यहां पढ़ाई नहीं की है.

सुरेंदर सिंह के वकील ने कहा कि जिस कॉलेज से उन्होंने डिग्री ली थी, उस कॉलेज अपनी मान्यता सिक्किम यूनिवर्सिटी से दिखाई थी,जबकि उसे सिक्किम यूनिवर्सिटी से उसे मान्यता नहीं मिली थी. अब अगर उस कॉलेज की मान्यता गलत है तो इस सूरत में तो खुद विधायक सुरेंदर सिंह इस मामले में पीड़ित है कि वो एक फर्जी कॉलेज से मिली फर्जी डिग्री के शिकार हो गए हैं. हाईकोर्ट ने इसी आधार पर उनके खिलाफ लगाई चुनाव याचिका को ख़ारिज कर दिया है. कोर्ट का ये आदेश कमांडर सुरेंदर सिंह के लिए बड़ी राहत है.

दूसरा मामला
वहीं दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सदर बाजार से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमदत्त को तलब किया है. कोर्ट ने उन्हें भी एक चुनाव याचिका पर ही सम्मन किया है, जिसमें विधायक सोमदत्त पर आरोप है कि चुनाव के दौरान उन्होंने गलत जानकारी दी कि उनके माता पिता उन पर आश्रित नहीं हैं. साथ ही उनकी चल-अचल संपत्ति का व्योरा भी विधायक ने चुनाव से पहले दी जाने वाली जानकारी में आयोग को नहीं दिया था.

Advertisement

तीस हजारी कोर्ट ने विधायक को 13 अक्टूबर को पेश होने के आदेश दिया है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपने रिर्टनिंग ऑफिसर को दिए अपने हलफनामे में गलत जानकारी दी, और माता-पिता से जुड़ी जानकारी को जानबूझकर छिपाया था. गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव में मिली करारी हार के बाद पहले से ही परेशानी में चल रही पार्टी के लिए विधायक सोमदत्त को कोर्ट से मिला नोटिस और परेशान कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement