Advertisement

IND vs NZ: रोहित शर्मा बोले- सोचा न था ऐसे बिखर जाएंगे, बल्लेबाजी को बताया 'बदतर'

200th ODI: Stand-in captain Rohit Sharma, disappointing outing. भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 30.5 ओवरों में 92 रनों पर सिमट गई.

Stand-in captain Rohit Sharma Stand-in captain Rohit Sharma
aajtak.in
  • हेमिल्टन,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में आठ विकेट से हार के दौरान भारत के अपने सातवें सबसे कम स्कोर पर सिमटने को ‘लंबे समय में सबसे बदतर’ बल्लेबाजी प्रदर्शन करार दिया. करिश्माई कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 30.5 ओवरों में 92 रनों पर सिमट गई. कोहली को सीरीज के पहले तीन मैचों के बाद आराम दिया गया है.

Advertisement

रोहित ने अपने 200वें वनडे मैच में मिली हार के बाद कहा, ‘लंबे समय में बल्ले से हमारा सबसे बदतर प्रदर्शन. ऐसी चीज जिसकी हमने उम्मीद नहीं की थी. आपको न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. यह उनका शानदार प्रदर्शन है.’ यह हेमिल्टन के सडॉन पार्क में किसी टीम का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारत ही इस मैदान पर 122 रन पर सिमट गया था.

रोहित ने हालात का फायदा उठाने के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया और कहा कि भारतीय बल्लेबाज सेडॉन पार्क के अच्छे विकेट पर जज्बे के साथ बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे लिए यह सीखने के लिए है. कभी-कभी आपको दबाव झेलने की जरूरत होती है. इसके लिए हमें स्वयं को ही दोषी ठहराना होगा.’

जीत की हैट्रिक के बाद भटकी टीम इंडिया, ये रहे हार के 5 कारण

Advertisement

रोहित ने कहा कि गुरुवार को भारत के लचर प्रदर्शन का कारण खराब शॉट चयन है. उन्होंने कहा, ‘एक बार क्रीज पर टिकने के बाद चीजें आसान लगने लगती हैं. हमने कुछ खराब शॉट भी खेले. गेंद जब स्विंग कर रही होती है, तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है.’

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘पिछली कई सीरीज से हम सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी को पता है कि क्या गलत हुआ. ऐसा समय आता है जब गेंद स्विंग करती हैं और हमें इससे निपटना होगा.’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत को 100 रन से कम के स्कोर पर रोकने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हमने उम्मीद नहीं की थी कि विकेट इस तरह का बर्ताव करेगा. उन्हें 90 रनों के आसपास रोकना अच्छा है. गेंद तेजी से आ रही थी और स्पिन भी हो रही थी. ऐसा दिन जब चीजें सही रहीं’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement