Advertisement

रहाणे होंगे अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान

अफगानिस्तान टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर रहा है. यह टेस्ट 14 से 18 जून तक बेंगलुरु में खेला जाएगा.

रवि शास्त्री और अजिंक्य रहाणे रवि शास्त्री और अजिंक्य रहाणे
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट में भारत के कप्तान अंजिक्य रहाणे होंगे. यह टेस्ट 14 से 18 जून तक बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस मैच के साथ अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहा है. भारतीय टीम बिना विराट कोहली के यह टेस्ट मैच खेलेगी. इस टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की मंगलवार को घोषणा की गई. दरअसल, कोहली मौजूदा आईपीएल के बाद इस मैच में हिस्सा न लेकर काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जा रहे हैं. काउंटी में उन्हें सरे के लिए खेलना है.

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मो. शमी, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर

आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरैश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम

Advertisement

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबति रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव

इंडिया-ए टीमः इंग्लैंड में वनडे ट्राई सीरीज के लिए

श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमान गिल, हनुमा विहारी, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, के. गौतम, अक्षर पटेल, क्रुणाल पंड्या, प्रसिद्ध कृष्ण, दीपक चाहर, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर

इंडिया-ए टीमः इंग्लैंड में चारदिवसीय मैचों के लिए

करुण नायर (कप्तान), आर. समर्थ, मयंक अग्रवाल, एआर ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, अंकित बावने, विजय शंकर, केएस भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मो. सिराज, नवदीप सैनी, राजनीश गुरबानी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement