Advertisement

22 जून को लॉन्च हो रहा है OnePlus 5, बुकिंग शुरू हो गई है

कंपनी के फाउंडर ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि OnePlus 5 फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा . हालांकि इसका पैनल एमोलेड होगा या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है.

OnePlus 5 OnePlus 5
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

वन प्लस स्मार्टफोन का क्रेज खासकर भारतीय यूजर्स में काफी ज्यादा बढ़ गया है. कंपनी इसी महीने यानी 22 जून को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लॉन्च करेगी. इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजे जा चुके हैं और लॉन्च मुंबई में होगा. कंपनी ग्लोबल लॉन्च के बाद पॉप अप इवेंट के दौर पर भारत के दूसरे शहरों में भी पब्लिक लॉन्च इवेंट करेगी.

Advertisement

अगले हफ्ते यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा, लेकिन इससे पहले ही इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने के लिए JD.com पर लगभग 1.10 लाख से ज्यादा लोगों ने प्री बुकिंग करा ली है. हालांकि इसे बुक करने के लिए उन्हें पैसे नहीं देने पड़े, इसलिए इसी प्री ऑर्डर नहीं कहा जा सकता है.

बहरहाल सोशल मीडिया पर कई यूजर्स OnePlus 5 के डिजाइन से थोड़ी निराशा जरूर दिखा रहे हैं. क्योंकि इसका डिजाइन iPhone 7 Plus से मिलता जुलता ही दिख रहा है. चूंकि OnePlus की यह भी एक खासियत रही है कि उसके स्मार्टफोन अलग डिजाइन के होते हैं.

OnePlus 5 के दमदार स्पेसिफिकेशन और संभावित कम कीमत इसे गेम चेंजर बना सकती है. इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन सामने आ ही गए हैं जिससे यह उम्मीद बनती है कि यह स्मार्टफोन हर डिपार्टमेंट में कमाल का साबित होगा. हालांकि यह स्मार्टफोन कितना जानदार है वो तो यूजर के रिस्पॉन्स और हमारे रिव्यू के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement

कंपनी के फाउंडर ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि OnePlus 5 फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा . हालांकि इसका पैनल एमोलेड होगा या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है.

इवन ब्लास के मुताबिक OnePlus 5 के अमेजॉन प्रोडक्ट पेज के सोर्स कोड से यह बात सामने आई है कि इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी. हालांकि इससे पहले तक 6GB रैम की खबरें आती रही हैं.

कंपनी के सीईओ ने OnePlus 5 से कम रौशनी में क्लिक की गई फोटोज शेयर की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके रियर में 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे.

डिजाइन की बात करें तो यह iPhone 7 Plus जैसा लग रहा है. कंपनी की तरफ से एक वीडियो टीजर जारी किया गया है जिसमें OnePlus 3T को मिले फीडबैक दिखाए गए हैं. इसमें बताया गया है कि 3T के बाद 5 स्टार वाला स्मार्टफोन आ रहा है.

कीमतों की बात करें तो जाहिर है यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है तो सस्ता नहीं होगा. OnePlus 3T कंपनी का मौजूदा फ्लैगशिप है जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है. ऐसे में OnePlus 5 की कीमत इससे ज्यादा होगी. फिनलैंड की एक वेबसाइट ने इस स्मार्टफोन को 550 यूरो में दर्ज किया है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement