Advertisement

16 नवंबर को लॉन्च होगा OnePlus 5T, 21 नवंबर से शुरू होगी बिक्री

 One Plus 5 का लॉन्च इवेंट अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में है इसलिए भारतीय फैंस के लिए वन प्लस ने कुछ सिनेमा थिएटर्स के साथ पार्टर्शिप की है जिसके तहत इवेंट दिखाया जाएगा. भारत में 16 नवंबर को पीवीआर चाणक्यपुरी में यहां के फैंस टिकट लेकर इवेंट देख सकते हैं.

इवान ब्लास ने शेयर की है One Plus 5T की कथित तस्वीर इवान ब्लास ने शेयर की है One Plus 5T की कथित तस्वीर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

लगातार खबरों में बने रहने के बाद अब OnePlus के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T की लॉन्च तारीख का ऐलान हो गया है. कंपनी इस स्मार्टफोन को न्यू यॉर्क के एक इवेंट में 16 नवंबर को लॉन्च करेगी. कंपनी के मुताबिक OnePlus 5T की बिक्री भारत में 21 नवंबर से शुरू होगी. भारत सहित इसकी बिक्री 21 नवंबर से नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में भी होगी, हालांकि चीन में इसकी बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी.

Advertisement

वन प्लस के मुताबिक लॉन्च इवेंट सिर्फ मीडिया के लिए नहीं होगा, बल्कि इसमें वन प्लस के फैंस भी हिस्सा ले सकेंगे. हालांकि इसके लिए उन्हें टिकट खरीदना होगा और कंपनी ने कहा है कि टिकट के पैसे चैरिटी के लिए होंगे.

चूंकि यह इवेंट अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में है इसलिए भारतीय फैंस के लिए वन प्लस ने कुछ सिनेमा थिएटर्स के साथ पार्टर्शिप की है जिसके तहत इवेंट दिखाया जाएगा. भारत में 16 नवंबर को पीवीआर चाणक्यपुरी में यहां के फैंस टिकट लेकर इवेंट देख सकते हैं. दिल्ली के अलावा मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद और पूणे में भी कंपनी पॉप इवेंट आयोजित करेगी. कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और बुक माइ शो के जरिए टिकट बेच रही है जो 99 रुपये है और 8 नवंबर से सुबह 10 बजे से मिलेगा.

Advertisement

OnePlus 5T भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन के जरिए बेचा जाएगा.

One Plus 5T में क्या होगा खास और क्या होगी इसकी कीमत?

पिछले महीने से OnePlus 5T की खबरें लगातार लीक हो रही हैं. हालांकि इनमे से ज्यादातर जानकारियां सही हैं, क्योंकि कंपनी ने खुद दी हैं.

तस्वीरों को देखें तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें एज टू एज डिस्प्ले होगी यानी बेजल कम होंगे . एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा और पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

वन प्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बाजार में फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया है. इतना ही नहीं कुछ देशों में ग्रे वैरिएंट उपलब्ध नहीं है और सिर्फ 6GB रैम वाला सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट ही मिल रहा है. क्या इससे ये उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी अब OnePlus 5 पर से ध्यान हटा कर अगला फ्लैगशिप लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि OnePlus 5 लॉन्च होने के बाद भी मार्केट में पुराना OnePlus 3T मिल रहा है. इसलिए ऐसा एक संयोग भी हो सकता है.

Advertisement

OnePlus 5 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है, लेकिन इसके 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. इस लिहाज से इसकी कीमत 40 हजार से ऊपर ही होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement