Advertisement

भारत में लॉन्चिंग से पहले लीक हुई OnePlus 6 की कीमत

 OnePlus 6 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी पुष्टि कंपनी ने काफी पहले ही की है. ऐसी ही कई जानकारियां पहले से आ रही हैं. लेकिन नया ये है कि अब कीमतें लीक हो रही हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भारत में अपना फ्लगैशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 लॉन्च की तैयारी में है. 17 मई को मुंबई के एक इवेंट में इसे लॉन्च किया जाएगा. इससे जुड़ी कई जानकारियां आधिकारिक तौर पर सामने आ चुकी हैं और दूसरी जानकारियां लीक्ड रिपोर्ट से आपके सामने हैं.  

अब इस स्मार्टफोन की कीमतें भी लीक हो रही हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि One Plus 6 के 64GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये होगी. यह दावा ट्रू टेक वेबसाइट ने किया है जिसने पिछली बार भी OnePlus 5 लॉन्च के पहले कीमतें लीक की थीं जो बाद में सही साबित हुईं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक One Plus 6 के 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये होगी . अब देखना दिलचस्प है कि इस बार इस वेबसाइट के दावे कितने सही होते हैं. बहरहाल आपको बता दें कि इस बार वन प्लस का एवेंजर इनफिनिटी वॉर एडिशन लॉन्च होगा जिसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

फिलहाल ये साफ नहीं है कि OnePlus 6 में रैम के कितने वेरिएंट होंगे. 8GB रैम दिए जाने की उम्मीद है, लेकिन यह टॉप मॉडल के लिए होगा. ऐसे ही उम्मीद ये भी की जा रही है कि इस बार कंपनी 256GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट के साथ भी One Plus 6 लॉन्च किया जा सकता है.

क्या होगा OnePlus 6 में खास

फ्लैगशिप प्रोसेसर – OnePlus 6 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी पुष्टि कंपनी ने काफी पहले ही की है.

Advertisement

वॉटर रेजिस्टेंट – One Plus ने अपने टीजर से यह बताने की कोशिश की है कि यह स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंट होगा. देखना दिलचस्प होगा की इसमें IP67 रेटिंग होती है या IP68.

सेरेमिक बैक – लीक्स और टीजर को मिला कर देखें तो OnePlus 6 सेरेमिक बैक वाला होगा जो इसे पहले से प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन बनाएगा.

नॉच – iPhone X के बाद से कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में ऐसा ही नॉच दिया है. OnePlus ने भी पुष्टि की है कि कंपनी OnePlus 6 के डिस्प्ले में नॉच देगी. हालांकि यह iPhone X से थोड़ा छोटा होगा.

फुल व्यू डिस्प्ले – OnePlus 6 का फ्रंट का 90 फीसदी हिस्सा डिस्प्ले होगा और पतले बेजल होंगे. इसकी बॉडी मेटल और ग्लास की होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement