
चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus 14 अप्रैल को एक वर्चुअल इवेंट आयोजित कर रही है. इस दौरान कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप OnePlus 8 सीरीज लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी इस इवेंट में कुछ ऐक्सेसरीज भी लॉन्च करने की तैयारी में है.
कल यानी 8 अप्रैल को OnePlus ने 30W Warp वायरलेस चार्जर का टीजर जारी किया है. अब कंपनी ने नए बुलेट वायरलेस इयरफोन्स का टीजर जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इसी 14 अप्रैल के इवेंट में कंपनी नया Bullet Wireless Earphones भी लॉन्च करेगी.
OnePlus द्वारा जारी किए गए Bullet Wireless Earphones के बारे में बात करें तो इसके साथ कस्टमर्स को नया और पहले से बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी मिलेगा. ऐसा कंपनी का दावा है.
कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसमें दावा किया गया है कि इन वायरलेस इयरफोन्स की बैटरी बैकअप दमदार होगी और ये 10 घंटे तक चलेंगे. इन्हें 10 घंटे तक चलाने के लिए सिर्फ 10 मिनट ही चार्ज करना होगा. यानी इसमें भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.
गौरतलब है कि Bullet Wireless 2 में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. हालांकि आने वाले नए बुलेट वायरलेस इयरफोन्स में कंपनी नया ऑडियो ड्राइवर दे सकता है और डिजाइन में भी बदलाव किए जा सकते हैं.
OnePlus ने 14 अप्रैल को किए जा रहे इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट के लिए एक खास पेज तैयार किया है. इस पेज पर OnePlus 8 सीरीजा का टीजर है. यहां इस स्मार्टफोन के बारे में हिंट दिया गया है और कुछ खासियतें भी बताई गई हैं.
OnePlus का लॉन्च इवेंट 14 अप्रैल को रात के 8.30 बजे से शुरू होगा. इसे आप कंपनी की वेबसाइट सहित यूट्यूब पर लाइव देख सकेंगे.