Advertisement

OnePlus Concept One स्मार्टफोन भारत आ रहा है, लेकिन आप खरीद नहीं सकते

OnePlus का कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन भारत आ रहा है, लेकिन आप इसे खरीद नहीं सकते हैं. इसे हाल ही में CES के दौरान पेश किया गया है.

OnePlus Concept One OnePlus Concept One
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

OnePlus ने हाल ही में कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान अपना कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन- Concept One पेश किया है. हालांकि इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है और न ही इसकी कीमत का ऐलान किया गया है.

OnePlus Concept One स्मार्टफोन McLaren से इंस्पायर्ड है और इसके लिए कंपनी ने McLaren में दी जानी वाली टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल किया है. McLaren के सनरूफ की तरह इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा मॉड्यूल भी छुप जाता है. यानी कैमरा अगर यूज में न हो तो दिखेगा ही नहीं.

Advertisement

OnePlus Concept One में वैनिशिंग कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का बैक पैनल भी McLaren की सीट से इंस्पायर है. बहरहाल अब इस स्मार्टफोन को भारत लाया जा रहा है. OnePlus के लिए भारत एक बड़ा बाजार है. कंपनी यहां के फैंस को निराश नहीं करना चाहती है.

8 फरवरी से 14 फरवरी के बीच OnePlus Concept One स्मार्टफोन को दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के OnePlus एक्स्पीरिएंस स्टोर में शोकेस किया जाएगा. हालांकि इसे आप खरीद नहीं सकेंगे. प्रॉडक्ट ब्रीफिंग सेशन में वन प्लस के फैंस इसे देख पाएंगे.

8 फरवरी को कंपनी चुनिंदा लोगों के लिए चार घंटे का ब्रीफिंग सेशन आयोजित कर रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस सेशन में OnePlus फैंस सीधे कंपनी की टीम के साथ इस डिवाइस को लेकर सवाल पूछ सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर 7 हजार रुपये तक की बड़ी छूट

OnePlus Concept One स्मार्टफोन को कंपनी लॉन्च कब करेगी ये फिलहाल साफ नहीं है. आपको बता दें कि काफी लंबे समय से OnePlus कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पर काम कर रही थी. अब इसे पेश किया गया है, लेकिन अब लोग इसकी कीमत जानना चाहते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement