Advertisement

‘वन रैंक-वन पेंशन’ में देरी को लेकर आंदोलन करेंगे पूर्वसैनिक

सशस्त्र बलों के लिए ‘वन रैंक-वन पेंशन’ (ओआरओपी) में देरी के विरोध में पूर्व सैनिक आंदोलन करेंगे. वहीं 1971 की लड़ाई में शामिल रहे रिटायर्ड विंग कमांडर सुरेश कार्णिक ने पुणे में आयोजित एक वीरता पुरस्कार समारोह का बहिष्कार किया. इस समारोह में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हुए थे.

आरके धवन (फाइल फोटो) आरके धवन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

सशस्त्र बलों के लिए ‘वन रैंक-वन पेंशन’ (ओआरओपी) में देरी के विरोध में पूर्व सैनिक आंदोलन करेंगे. वहीं 1971 की लड़ाई में शामिल रहे रिटायर्ड विंग कमांडर सुरेश कार्णिक ने पुणे में आयोजित एक वीरता पुरस्कार समारोह का बहिष्कार किया. इस समारोह में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हुए थे.

ओआरओपी के लागू होने में देरी पर बढ़ते असंतोष के बीच नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धवन ने पूर्व सैनिकों को धर्य रखने की सलाह दी और कहा कि सरकार इस मामले में ध्यान दे रही है. रिटायर्ड मेजर जनरल सतबीर सिंह ने दिल्ली में कहा, ‘हम 14 जून को रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. यह केवल दिल्ली में नहीं होगी बल्कि देश के अनेक हिस्सों में होगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती तो पूर्व सैनिकों की भूख हड़ताल पर जाने की योजना है. सिंह के नेतृत्व में इस साल की शुरूआत में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्रिकर से मुलाकात की थी. कार्णिक को तीसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया जाना था. उन्होंने कहा कि ओआरओपी के मुद्दे पर पर्रिकर के इरादे अच्छे हैं लेकिन नौकरशाह मामले को खींच रहे हैं जिससे देशभर में लाखों पूर्व सैनिक निराश हैं.

'पेंशन के मुद्दे पर सरकार कर रही है खेल'
उन्होंने कहा, ‘सरकार पूर्व सैनिकों के मुद्दे पर केवल बातें कर रही है. नौकरशाही एक रैंक, एक पेंशन के मुद्दे पर अपना खेल खेल रही है.’ एडमिरल धवन ने इस बात पर जोर दिया कि ओआरओपी ‘प्राथमिकता वाला विषय’ है और रक्षा मंत्रालय के साथ इस मुद्दे को उठाया गया है. उन्होंने दिल्ली में कहा, ‘‘हम इस घोषणा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं. रक्षा मंत्रालय ने इस समस्या पर निश्चित रूप से गौर किया है. मेरी जानकारी के अनुसार समान रैंक समान पेंशन पर काफी प्रगति हुई है. इस बारे में अंतिम निर्णय सरकार को करना है.’

Advertisement

याद रहे कि भारत में 20 लाख से अधिक पूर्व सैनिक ‘वन रैंक- वन पेंशन’ की मांग लंबे समय से कर रहे हैं.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement