Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म में टीम इंडिया के लिए होगा खास सॉन्ग

टीम इंडिया के कूल कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में एक खास सॉन्ग होगा. यह सॉन्ग टीम इंडिया के वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर बनाया गया है. गाने के बोल 'फिर से....' हैं.

सुशांत सिंह निभा रहे हैं धोनी का किरदार सुशांत सिंह निभा रहे हैं धोनी का किरदार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

टीम इंडिया के कूल कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' में एक खास सॉन्ग होगा. यह सॉन्ग टीम इंडिया के वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर बनाया गया है. गाने के बोल 'फिर से....' हैं.

'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' धोनी की जिंदगी पर बनने वाली पहली ऑफिसियल बायोग्राफी है. 'फिर से..' गाने के बोल में टीम इंडिया को प्रेरित करने की कोशिश की जाएगी. फिल्म के डायरेक्टर नीरज पाण्डेय भी क्रिकेट फैन हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए फिल्म के इस गाने की शूटिंग पूरी कर ली है.

Advertisement

डायरेक्टर नीरज पाण्डेय कहते हैं, 'फिर से.. एक एंथम है, जिसमें पूजा और इमोशन है. ये गाना भारतीय क्रिकेट टीम को समर्पित है और म्यूजिक डायरेक्टर एम एम करीम और गीतकार मनोज मुन्तशिर ने बेहतरीन ढंग से ये गाना बनाया है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभा रहे हैं. वो इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. और यह सॉन्ग भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दिन यानी 15 फरवरी को लॉन्च होगा.

सुशांत ने कहा कि गीत 'फिर से' एक समर्पण है, हमारी तरफ से पूरी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए. इस सॉन्ग के जरिए हम बस उन्हें बताना चाहते हैं कि हर मौके पर उन्होंने हमें गर्व महसूस कराया है और ये हमारा उनके प्रति प्यार है. याद रहे कि 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' 22 अक्टूबर 2015 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement