Advertisement

6GB रैम और स्नैपड्रैगन 820 के साथ आ सकता है OnePlus 3

OnePlus 3 जल्द आने वाला है, इससे पहले अफवाहों का बाजार गर्म है. खबरों के मुताबिक इसमें 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया जाएगा.

OnePlus 2 OnePlus 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

OnePlus 3 जल्द लॉन्च होने वाला है. दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह लॉन्च से पहले ही इससे जुड़ी जानकारियां भी लीक होनी शुरू हो गई हैं. कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन को दो अलग अलग बेंचमार्क वेबसाइट्स पर देखा गया है.

गीकबेंच के मुताबिक, इसमें 6GB रैम दिया गया है जबकि GFXBench लिस्टिंग की मानें तो इसमें 4GB रैम होगा. इसके अलावा इससे पहले के AnTuTu लिस्टिंग में भी इसमें इतना ही रैम दिखाया गया था. हालांकि पिछले स्मार्टफोन यानी OnePlus 2 में भी 4GB ही रैम था. ऐसे में कंपनी फिर से इतने ही रैम वाला स्मार्टफोन लाएगी यह हैरान करने वाला होगा.

Advertisement

GFXBench में दर्ज जानकारी के मुताबिक इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 5 इंच की स्क्रीन दी जाएगी. आपको बता दें कि One Plus 1 और One Plus 2 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है.

कैमरे की बात करें तो OnePlus 3 में 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की खबर है. इसके अलावा इस फोन को एंड्रॉयड मार्शमैलो पर देखा गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पेई ने कहा था कि OnePlus 3 नए डिजाइन के साथ लॉन्च होगा. जाहिर है आने वाला लुक वाइज OnePlus 1 और OnePlus 2 से काफी अलग होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement