Advertisement

भारत में आया OnePlus 3T का खास वेरिएंट

एंड्राइड के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक OnePlus 3T का 128GB भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी एक्सक्लूसिव सेल Amazon पर शुरू हो चुकी है पर इसे लेने में एक पेंच है.

भारत में आया OnePlus 3T का खास वेरिएंट भारत में आया OnePlus 3T का खास वेरिएंट
साकेत सिंह बघेल
  • ,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

OnePlus ने OnePlus 3T के 128GB वेरिएंट को भारत में उरलब्ध कराया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने एक दिन के लिए भारत में अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए OnePlus 3T Gunmetal (128GB वेरिएंट ) की सेल रखी है. साथ ही इस स्मार्टफोन की ओपन सेल 25 फरवरी से शुरू होगी.

OnePlus 3T 128GB Gunmetal वेरिएंट को 34,999 रुपये में Amazon इंडिया से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है. अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल सुबह 10 बजे से ही शुरू हो चुकी है जो कल रात 10 बजे तक चलेगी.

Advertisement

स्वाइप राइट करने से पहले वीडियो देखें, आ सकता है Tinder में वीडियो फीचर

OnePlus 3T Gunmetal 128GB वेरिएंट को बाकी ग्राहक Amazon पर अगले हफ्ते की 25 तारीख से खरीद सकेंगे. आपको याद दिला दें कि इस स्मार्टफोन को 64GB और 128GB के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. अभी तक केवल 64GB वेरिएंट ही Amazon पर उपलब्ध था. 128GB वेरिएंट केवल गनमेटल कलर ऑप्शन में ही आएगी जबकि 64GB वेरिएंट सॉफ्ट गोल्ड कलर में भी मौजूद है.

ये हैं फीचर्स:

नया प्रोसेसर और बड़ी बैटरी
इस स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 2.35GHz की है और इसकी बैटरी भी बड़ी है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ 3,400mAh की बैटरी दी गई है. पिछले स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 के साथ 3,000mAh की बैटरी दी गई थी. इन दो चीजों के अलावा दूसरे स्पेसिफिकेशन कमोबेश OnePlus 3 जैसे ही हैं. यह दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा- गनमेटल और सॉफ्ट गोल्ड. इसकी शुरुआती कीमत 439 डॉलर (लगभग 29,782 रुपये) है जबकि 128GB वैरिएंट की कीमत 479 डॉलर (32,495 रुपये) है. उम्मीद की जा रही है की यह स्मार्टफोन आने के बाद OnePlus 3 को बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement

तैयार हो जाइए, नए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go

ये हैं स्पेसिफिकेशन
फुल मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले लगी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 6GB रैम है और दो इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट हैं. एक में 64GB मेमोरी होगी जबकि दूसरे में 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी. इसमें आपको माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार

16+16 मेगापिक्सल कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा सेंसर दिया गया है . इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट है. इसके अलावा इससे टाइम लैप्स और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जा सकता है. सेल्फी के लिए भी इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा है जबकि पुराने वाले स्मार्टफोन मे 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया था.

यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है और इसमें कंपनी की डैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी लगाई गई है, यानी इसे फास्ट चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 30 मिनट में 60 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement