Advertisement

ऐसा होगा OnePlus 5, दो कैमरे के साथ हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

डुअल कैमरा एक ट्रेंड की तरह है जिसे लगभग सभी कंपनियां अपने हाई एंड स्मार्टफोन में दे रही हैं. इसलिए OnePlus इस बार डुअल कैमरा देने की तैयारी में है. हालांकि सेल्फी के लिए डुअल नहीं बल्कि एक ही कैमरा होगा जो 16 मेगापिक्सल का हो सकता है.

OnePlus 5 डिजाइन OnePlus 5 डिजाइन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

चीनी कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हुए हैं. हाल ही में कंपनी ने OnePlus 3T लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने फ्लगैशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लाने की तैयारी में है. अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. फिलहाल इसके अलावा ज्यादा जानाकारी सामने नहीं आई है. कंपनी इसे दो महीने के अंदर लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

हमारे पास OnePlus 5 का डिजाइन है जिसे उन सूत्रों ने दिया है जिन्होंने इस स्मार्टफोन को पास देखा है और मुमकिन है उन्होंने इसपर काम भी किया है. इस डिजाइन को देखेंगे तो आप पाएंगे कि इसमें OnePlus 3T से ज्यादा बदलाव किए गए हैं. हालांकि मेटल फ्रेम पहले जैसा ही है.

सूत्रों के मुताबिक यह फाइनल डिजाइन नहीं है और लॉन्च तक इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं . डुअल कैमरा एक ट्रेंड की तरह है जिसे लगभग सभी कंपनियां अपने हाई एंड स्मार्टफोन में दे रही हैं. इसलिए OnePlus इस बार डुअल कैमरा देने की तैयारी में है. हालांकि सेल्फी के लिए डुअल नहीं बल्कि एक ही कैमरा होगा जो 16 मेगापिक्सल का हो सकता है.

आप सोच रहे होंगे OnePlus 3T के बाद OnePlus 4 क्यों नहीं? आपको बता दें कि चीन में 4 को unlucky माना जाता है. इसलिए कंपनी ने OnePlus 5 लाने की तैयारी की है. इससे पहले भी इस स्मार्टफोन को A5000 मॉडल नंबर के साथ चीनी रेडियो रेग्यूलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट पर इसे देखा गया था.

Advertisement

OnePlus को बेहतर स्पेसिफिकेशन देने के लिए भी जाना जाता है. इसलिए इस बार उम्मीद की जा रही है कि इसमें Snapdragon 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दिया जाएगा. इसके अलावा 128GB की इंटरनल मेमोरी के साथ माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जा सकता है. स्क्रीन 5.5 इंच की होगी, लेकिन रिजोलुशन क्या होगा फिलहाल साफ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement