Advertisement

10 मिनट में भारत से 100 करोड़ रुपये कमा ले गई चीन की कंपनी

OnePlus 6 को पिछले हफ्ते मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था, इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 21 मई को अमेजन प्राइम और वनप्लस कम्यूनिटी मेंबर्स के लिए की गई थी. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन की सेल के दौरान पहले 10 मिनट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के फोन बिके.

OnePlus 6 OnePlus 6
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

OnePlus 6 को पिछले हफ्ते मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था, इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 21 मई को अमेजन प्राइम और वनप्लस कम्यूनिटी मेंबर्स के लिए की गई थी. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन की सेल के दौरान पहले 10 मिनट में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के फोन बिके.

Advertisement

OnePlus 6 की बिक्री 21 मई को 12pm IST को शुरू की गई थी. कंपनी के मुताबिक, इस सेल ने पिछले साल के  OnePlus 5T के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. याद के तौर पर बता दें OnePlus 5T ने कंपनी को 100 करोड़ की कमाई पहले दिन की सेल के बाद दी थी. जबकि ये आंकड़ा OnePlus 6 ने 10 मिनट में ही छू लिया. इससे भारत में वनप्लस की बढ़ती लोकप्रियता को समझा जा सकता है.आपको बता दें वनप्लस एक चीनी कंपनी है.

फिलहाल इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अमेजन, वनप्लस वेबसाइट, पॉप-अप स्टोर्स, क्रोमा और बेंगलुरू एक्सपीरियंस स्टोर का रूख कर सकते हैं. भारत में OnePlus 6 की कीमत 6GB/64GB के लिए 34,999 रुपये और 8GB/ 128GB के लिए 39,999 रुपये रखी गई है.

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

इस नए स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 19:9 रेश्यो स्क्रीन के साथ 6.28 इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन को 6GB/8GB रैम और 64GB/ 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. OnePlus का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड OxygenOS 5.1 पर चलता है.

इस स्मार्टफोन में Adreno 630 GPU के साथ 2.8GHz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,300mAh की बैटरी दी गई है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में सोनी IMX519 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन दोनों ही मौजूद है. इसके रियर कैमरे के साथ डुअल-LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और EIS के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz) 2x2 MIMO के साथ, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS, USB Type-C (v2.0) और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement