
OnePlus फैन्स अगर आप नए OnePlus 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों के पास ICICI या Citibank क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है.
नए ऑफर के तहत ग्राहक OnePlus 7 Pro पर 2,000 रुपये तक की छूट और OnePlus 7 पर 1,500 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं. ICICI या Citibank क्रेडिट कार्ड वाले ऑफर का लाभ ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट, वनप्लस की वेबसाइट, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और ऑफलाइन पार्टनर्स के जरिए लिया जा सकता है.
ये ऑफर केवल 31 जुलाई तक के लिए वैलिड है और एक कार्ड पर केवल एक हैंडसेट खरीदा जा सकेगा. इस ऑफर का लाभ एक्सचेंज ऑफर या नो-कॉस्ट EMI या दोनों के साथ खरीदने पर भी लिया जा सकेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि डिस्काउंट के लिए कम से कम ICICI क्रेडिट कार्ड पर 20,000 रुपये और सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड पर 25,000 रुपये के मिनिमम ट्रांजैक्शन की जरूरत होगी. इस ऑफर का लाभ तब भी लिया जा सकेगा, अगर आप Amazon पे बैलेंस के लिए पार्शियल पेमेंट करते हैं. ऐमेजॉन पर मौजूद कुछ दूसरे ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक Bookmyshow और Zomato की ओर से वाउचर्स का भी लाभ ले सकेंगे.
OnePlus 7 को भारत में दो वेरिएंट- 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: भारतीय बाजार में 32,999 रुपये और 37,999 रुपये रखी गई है. इसे ग्राहक मिरर ग्रे और रेड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. वहीं OnePlus 7 Pro को भारत में तीन वेरिएंट्स- 6GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB में उतारा गया था. इनकी कीमत क्रमश: 48,999 रुपये, 52,999 रुपये और 57,999 रुपये रखी गई है.
'