Advertisement

OnePlus 7T, OnePlus TV की भारत में लॉन्चिंग आज, ऐसे देखें LIVE

OnePlus 7T और OnePlus TV को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी.

OnePlus 7T OnePlus 7T
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

  • OnePlus 7 का अपग्रेड है OnePlus 7T
  • नए डिवाइसेज के लिए इवेंट की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी
OnePlus 7T और OnePlus TV को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. लॉन्च इवेंट का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही वनप्लस की ओर से OnePlus 7T और OnePlus TV को काफी बार टीज किया गया है. नया स्मार्टफोन 7T OnePlus 7 का ही अपग्रेड है. नए स्मार्टफोन को नया बैक पैनल दिया जाएगा. इसमें ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ मैट फिनिशिंग मिलेगी.

OnePlus 7T में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जाएगा. इसी तरह कंपनी ने वनप्लस टीवी को लेकर भी काफी टीजर जारी किया था. ये स्मार्ट टीवी एडवांस्ड डिस्प्ले और नए डिजाइन के साथ आएगा. OnePlus 7T और OnePlus TV के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. उम्मीद ये भी है कि कंपनी OnePlus 7 Pro के अपग्रेड OnePlus 7T Pro को भी लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

इवेंट के दौरान OnePlus TV के लिए कंटेंट पार्टनरशिप की भी घोषणा की जाएगी. इसके अलावा ये भी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है कि वनप्लस टीवी को 29 सितंबर से शुरू हो रहे Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा. OnePlus 7T के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर देखी जा सकेगी.

फिलहाल कंपनी ने OnePlus 7T की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है. हालांकि इसे OnePlus 7 के आसपास वाली कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है. वनप्लस 7 की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये रखी गई थी. वहीं दूसरी तरफ OnePlus TV को लेकर कोई अंदाजा नहीं है. हालांकि कंपनी के सीईओ Pete Lau द्वारा एक इंटरव्यू में कहा गया था कि ये अपकमिंग स्मार्ट टीवी मी टीवी की तरह सस्ता नहीं होगा.

Advertisement

Amazon ने OnePlus 7T और OnePlus TV की उपलब्धता को लेकर टीज किया था. ऐसे में साफ है कि लॉन्च होने के बाद इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement