Advertisement

OnePlus 8-8 Pro के स्पेशल पॉप-अप बॉक्स की कीमत आई सामने

OnePlus ने अपने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के स्पेशल एडिशन पॉप-अप बॉक्स की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है.

OnePlus 8 Series Pop-Up Box OnePlus 8 Series Pop-Up Box
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

OnePlus ने अपने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के पॉप-अप बॉक्स की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है. वनप्लस 8 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग 14 अप्रैल को की गई थी और कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में स्मार्टफोन्स की कीमत का ऐलान किया था. इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 41,999 रुपये औरर 54,999 रुपये रखी गई है.

इन फ्लैगशिप फोन्स में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 5G कनेक्टिविटी, 120 तक रिफ्रेश रेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. स्टैंडअलोन मॉडल्स के अलावा कंपनी ने घोषणा की थी कि OnePlus 8 और 8 Pro को लिमिटेड एडिशन पॉप-अप बॉक्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें एडिशन बैक कवर्स और Bullets Wireless Z ईयरफोन्स होंगे. अब कंपनी ने इन बॉक्सेस की कीमत का भी ऐलान कर दिया है.

Advertisement

भारत में OnePlus 8 पॉप-अप बॉक्स की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है. ये 44,999 रुपये वाले स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा है. इस बॉक्स में OnePlus 8 का 8GB + 128GB वेरिएंट और Bullets Wireless Z ईयरफोन का एक पेयर मिलेगा. इसके अलावा एक सियान बंपर केस और एक नायलॉन बंपर केस मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 48MP कैमरे और 120Hz डिस्प्ले के साथ Realme X50m 5G लॉन्च

वहीं, OnePlus 8 Pro पॉप-अप बॉक्स की कीमत 60,999 रुपये रखी गई है. ये भी रेगुलर कीमत 59,999 रुपये की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा है. OnePlus 8 Pro के पॉप-अप बॉक्स में भी 8GB + 128GB वेरिएंट ही मिलेगा. ग्राहकों के लिए इसमें ऑनिक्स ब्लैक या ग्रीन कलर का ऑप्शन होगा. इसके अलावा इस बॉक्स में Bullets Wireless Z ईयरफोन्स और सियान कार्बन बंपर केस भी होगा.

Advertisement

इन लिमिटेड एडिशन बॉक्सेस के लिए इनवाइट कोड्स जीतने के लिए आपको #OnePlusARUnboxing में हिस्सा लेना होगा. याद के तौर पर बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल वनप्लस 8 फिल्टर लॉन्च किया था. इससे आप नए फ्लैगशिप फोन्स को वर्चुअल तरीके से अनबॉक्स कर सकते हैं.

आपको OnePlus 8 या 8 Pro अनबॉक्सिंग फिल्टर्स के साथ अपने इंस्टाग्राम पर अनबॉक्सिंग पोस्ट करना है और हैशटैग #OnePlusARUnboxing के साथ @oneplus_india को टैग करना है. आप वीडियो को सेव कर सकते हैं और इस ऑफिशियल लिंक पर अपलोड कर सकते हैं. सबसे क्रिएटिव अनबॉक्सिंग को वनप्लस 8 सीरीज डिवाइस जीतने का मौका मिलेगा और लकी विनर्स को स्पेशल एडिशन पॉप-अप बॉक्स खरीदने के लिए इनवाइट कोड्स मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement