
OnePlus ने बेंगुलुरू में अपने इवेंट के दौरान वनप्लस 7 सीरीड के साथ Bullets Wireless के अपग्रेडेड वर्जन OnePlus Bullets Wireless 2 को भी लॉन्च किया. यहां जानते हैं इस डिवाइस में क्या कुछ है खास. कंपनी ने इसकी कीमत 5,990 रुपये रखी है. फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी है.
पिछले मॉडल की तुलना में इस वायरलेस ईयरफोन का डिजाइन नया किया गया है. कंपनी ने इस वायरलेस ईयरफोन में हार्डवेयर को भी अपग्रेड किया है. कंपनी ने इवेंट के दौरान कहा है कि नया ईयरफोन बेस आउटपुट, क्लैरिटी और क्रिस्प के लिए खास है. इसके अलावा इसमें चार्जिंग को भी पहले से बेहतर किया गया है. इसमें वार्प चार्ज टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और चार्जिंग स्पीड को ओरिजनल OnePlus Bullets वायरलेस ईयरफोन्स की तुलना में 100 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है.
इस नए ईयरफोन में विंगटिप्स नहीं दिए हए हैं और ज्यादा आराम के लिए कर्व्ड एजेस दिए गए हैं. OnePlus Bullets Wireless 2 का बिल्ड मेटालिक है और इसमें पिछले मॉडल की तरह प्ले और पॉज कंट्रोल के लिए मैग्नेटिक स्विच दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि नए ईयरफोन में बेहतर आउटपुट के लिए अपग्रेडेड ट्रिपल यूनिट स्ट्रक्चर और ज्यादा बेस के लिए बड़ा मूविंग कॉइल दिया गया है.
OnePlus Bullets Wireless 2 के जरिए ग्राहक सिंगल क्लिक में ही आसानी से दो पेयर्ड ऑडियो डिवाइस में से स्विच कर सकते हैं. इसमें क्नेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां hi-res ऑडियो फाइल्स के लिए aptX HD codec का भी सपोर्ट मौजूद है.
सबसे खास बात ये है कि पिछले मॉडल की तुलना में OnePlus Bullets Wireless 2 में वार्प चार्ज का सपोर्ट दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये चार्जिंग स्पीड के मामले में दोगुना फास्ट है. साथ ही कंपनी ने इसकी बैटरी को भी बढ़ाया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसे महज 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे तक चलाया जा सकता है.