Advertisement

10 बड़े भारतीय शहरों में खुलेंगे OnePlus के स्टोर

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में तीन साल पहले प्रवेश किया था और अब ये देश के सबसे बड़ी प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है. अब कंपनी इस साल के अंत तक देश के 10 शहरों में अपने ऑफलाइन ऑपरेशन्स के विस्तार की योजना बना रही है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में तीन साल पहले प्रवेश किया था और अब ये देश के सबसे बड़ी प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है. अब कंपनी इस साल के अंत तक देश के 10 शहरों में अपने ऑफलाइन ऑपरेशन्स के विस्तार की योजना बना रही है.

शेनझेन मुख्यालय वाली कंपनी ने भारत में अपना ऑपरेशन 2014 के दिसंबर में शुरू किया था और मुख्य तौर कंपनी केवल ऑनलाइन बिक्री करती थी. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की 'क्वाटरली मोबाइल फोन ट्रैकर' रिपोर्ट के मुताबिक प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 47.3 फीसदी है और कंपनी ने कुल 2,87,000 डिवाइसों की बिक्री की.

Advertisement

वनप्लस अपने ऑनलाइन भागीदार अमेजन इंडिया और खुद के पोर्टल के जरिए ऑनलाइन बिक्री जारी रखेगी. वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने बताया, 'हम इन दोनों पोर्टल पर ध्यान देते रहेंगे, क्योंकि यह हमारा प्रमुख सेल्स चैनल है. लेकिन इससे आगे बढ़कर हम शीर्ष 10 शहरों में ऑफलाइन ऑपरेशन भी शुरू करेंगे और अपने खुद के स्टोर खोलेंगे.'

अग्रवाल ने आगे कहा, 'हम पारंपरिक ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से काम नहीं करेंगे. हम अपने खुद के स्टोर खोलेंगे, इससे हमें इन शहरों में हमारे प्रोडक्ट्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.'

हैंडसेट निर्माता ने भारत में अपना पहला 'एक्सपीरिएंस स्टोर' पिछले साल बंगलुरू में खोला था और कंपनी की योजना इसका विस्तार 2018 के अंत तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अन्य प्रमुख शहरों तक करने का है.

(इनपुट आईएएनएस)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement