Advertisement

हैक हुआ OnePlus का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम: रिपोर्ट

कई OnePlus यूजर्स ने फोरम पेज पर वनप्लस वेबसाइट से शॉपिंग के बाद उनके क्रेडिट कार्ड के मिसयूज के बारे में रिपोर्ट किया है. एक यूजर ने OnePLus फोरम पर पोस्ट किया है कि हाल ही में उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर OnePlus स्मार्टफोन खरीदा था. बाद में उनके बैंक ने उन्हें क्रेडिट कार्ड पर कई और ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट की जानकारी दी. इससे उनकी चिंता बढ़ गई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

कई OnePlus यूजर्स ने फोरम पेज पर वनप्लस वेबसाइट से शॉपिंग के बाद उनके क्रेडिट कार्ड के मिसयूज के बारे में रिपोर्ट किया है. एक यूजर ने OnePLus फोरम पर पोस्ट किया है कि हाल ही में उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर OnePlus स्मार्टफोन खरीदा था. बाद में उनके बैंक ने उन्हें क्रेडिट कार्ड पर कई और ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट की जानकारी दी. इससे उनकी चिंता बढ़ गई.

Advertisement

टेलीकॉम इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स के पोस्ट के बाद कई और लोगों ने पोस्ट को ज्वाइन किया और इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई. पहले शख्स ने ये भी जानकारी दी कि उसने छह महीने से दोनों क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं किया है. केवल OnePlus की वेबसाइट से स्मार्टफोन खरीदा था. खबर लिखे जाने तक कंपनी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

सिक्योरिटी फर्म Fidus का कहना है कि, OnePlus फिलहाल मैग्नेटो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है, जो कि क्रेडिट कार्ड हैकिंग के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म है.

इसके अलावा चीनी स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप OnePlus 5T का लिमिटेड स्टार वॉर एडिशन लॉन्च किया था. अब कंपनी ने एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है जिसे Lava Red Edition कहा जा रहा है. इसकी कीमत 37,999 रुपये है. इसकी बिक्री 20 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे आप कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं और इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से ओपन सेल के जरिए भी खरीदा जा सकता है.

Advertisement

सबसे पहले आपको बता दें कि इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. इसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट के साथ बेचा जाएगा.

अब OnePlus 5T के टोटल तीन वैरिएंट बाजार में होंगे– मिडानाइट ब्लैक, स्टार वॉर एडिशन और लावा रेड वैरिएंट. कंपनी ने कहा है कि इस वैरिएंट के लिए कंपनी ने दो ऐनॉडिक ऑक्सिडेशन प्रोसेस, डबल ब्लास्टिंग और AF कोटिंग दी गई है ताकि इसका टेक्सचर बरकरार रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement