Advertisement

OnePlus 3T होगा कंपनी का अगला स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा इसमें खास

वन प्लस अब अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, इस बार कीमतें पिछली बार के मुकाबले कुछ ज्यादा  हो सकती हैं. जानिए इसमें क्या होगा खास.

OnePlus 3 OnePlus 3
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

वन प्लस का नाम तो सुना ही होगा. यह वही कंपनी है जिसने अपने स्मार्टफोन OnePlus में पावरफुल हार्डवेयर और कम कीमत की वजह से दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद कंपनी ने OnePlus 2 और OnePlus 3 लॉन्च किया जिसमें 6GB रैम दिया गया.

अब कंपनी एक नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जिसका नाम OnePlus 3T हो सकता है. पहले की तरह इस बार भी जाहिर है कंपनी फास्ट प्रोसेसर, ज्यादा मेमोरी और बेहतरीन स्क्रीन से लोगों को हैरान तो करेगी ही. ऐसा हमने नहीं बल्कि लीक्ड रिपोर्ट ने खुलासा किया है. पहले तो कंपनी स्मार्टफोन्स की कीमतें बजट में ही रखती थी, लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि कीमत थोड़ी ज्यादा होगी.

Advertisement

फिलहाल यह तो नहीं पता कि यह लॉन्च कब होगा, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा जो फिलहाल के लिए बेस्ट प्रोसेसर कहा जा सकता है. ये प्रोसेसर गूगल के Pixel और Mi 5S में भी यूज किया गया है.

इसके अलावा इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी हो सकती है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी 6GB रैम से आगे बढ़ेगी, क्योंकि इसके मौजूदा फ्लैगशिप में भी 6GB रैम ही है. हालाकिं इसमें बेहतरीन कैमरा होने की बाते कही जा रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कंपनी ऑप्टिक OLED डिस्प्ले की जगह LCD पैनल के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी के सीईओ के बयान से यह जाहिर होता है कि कंपनी OLED स्क्रीन से नहीं हटेगी.

इस साल के आखिर यानी दिसंबर में कंपनी OnePlus 3 का अपग्रेडेड वर्जन OnePlus 3T लॉन्च कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement