Advertisement

28 हजार का स्मार्टफोन OnePlus3 सिर्फ 1 रुपये में लेने का मौका

एक तरफ दिवाली के मौके पर चीनी सामानों का बायकॉट करने का अभियान देश भर में चल रहा है, और दूसरी तरफ चीनी कंपनियां इस दौरान लोक लुभावन ऑफर्स दे रही हैं. इसी क्रम में चीनी कंपनी वन प्लस ने 1 रुपये में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन बेचने का ऐलान किया है. जानिए क्या हैं शर्तें..

OnePlus 3 OnePlus 3
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

चीनी कंपनी शाओमी के बाद अब चीन की ही स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने दिवाली के मौके पर दिवाली डैश सेल के तहत 1 रुपये में OnePlus 3 के ऑफर का ऐलान किया है. यह से 24 से 26 अक्टूबर तक चलेगी जहां रजिस्टर्ड यूजर्स को 1 रुपये में OnePlus 3 का सॉफ्ट गोल्ड वैरिएंट और दूसरे एक्सेसरीज मिलेंगे.

हालांकि इन ऑफर्स से लाभ उठाना इतना भी आसान नही है. क्योंकि पहले तो यह फ्लैश सेल होंगे ऊपर से लकी ड्रॉ का मामला है. तीन दिनों तक हर दिन शाम के 4,6 और 7 बजे 1 रुपये वाले सेल की शुरुआत होगी. इसमें एक मिस्ट्री बॉक्स मिलेगा जिसमें से लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. तीन घंटे के अदर इस बॉक्स को खोलने के लिए चेक आउट करना होगा.

Advertisement

इस सेल में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले OnePlus ऑनलाइन स्टोर पर आईडी बनानी होगी और अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद शाओमी जैसे ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा. इसके साथ आपको हैशटैग के साथ OnePlusDiwaliDash यूज करना है.

अगर आपके पास OnePlus का स्मार्टफोन है तो कंपनी आपको 250 रुपये का फ्री कूपन देगी. इसके लिए डिवाइस का IMEI नंबर दर्ज करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement