Advertisement

अभी और महंगा होगा प्याज़, टमाटर के भी सस्ते होने के आसार कम !

देश की राजधानी में प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. पिछले एक महीने में प्याज की कीमतों में करीब 3 गुना बढ़ोत्तरी हुई है, तो वहीं महंगा टमाटर भी सस्ता होने का नाम नहीं ले रहा. थोक विक्रेताओं की मानें तो दीवाली तक प्याज़ की कीमतों में गिरावट नहीं आएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

देश की राजधानी में प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. पिछले एक महीने में प्याज की कीमतों में करीब 3 गुना बढ़ोत्तरी हुई है, तो वहीं महंगा टमाटर भी सस्ता होने का नाम नहीं ले रहा. थोक विक्रेताओं की मानें तो दीवाली तक प्याज़ की कीमतों में गिरावट नहीं आएगी.

मतलब आने वाले दिनों में महंगा प्याज़ आपको और रुलाएगा. प्याज़ की तरह टमाटर के दाम में भी गिरावट के आसार बेहद कम है. हालात ये हैं कि दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद के लोग फुटकर विक्रेताओं के बजाय राजधानी की सब्जी मंडियों का रूख कर रहे हैं.

Advertisement

क्यों बढ़ रहे हैं प्याज़, टमाटर के दाम।

सब्जी मंडियों में प्याज और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह जानने के लिए आजतक की टीम गाज़ीपुर मंडी पहुंची. गाज़ीपुर मंडी में प्याज़ मध्य प्रदेश, नासिक, पुणे और राजस्थान से आता है. ठीक इसी तरह टमाटर महाराष्ट्र, बंगलुरु और हिमाचल प्रदेश से आता है, जहां से ईस्ट दिल्ली, गाज़ियाबाद, नोएडा के कई इलाकों के फुटकर विक्रेता प्याज़-टमाटर खरीदते हैं.  

गाज़ीपुर मंडी में प्याज का थोक व्यापार करने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि बंपर उत्पादन के बाद एमपी में प्याज दो रुपए किलो तक पहुंच गया था, हंगामे और प्रदर्शन के बाद शिवराज सरकार ने 8 रुपए किलो खरीदने का ऐलान किया, लेकिन अब यही प्याज आम लोगों के आंसू निकालने को तैयार है. ऐसा नहीं है कि प्याज की पैदावार या आवक कम है, लेकिन मंडियों तक पहुंचने वाला प्याज़ किसानों से ही ऑक्शन में महंगा आ रहा है, जिसके बाद ट्रांसपोर्टेशन चार्ज, लोडिंग चार्ज वगैरह की वजह से मंडी में ही प्याज़ अब 20 से 24 रुपये किलो बिक रहा है.

Advertisement

 गाज़ीपुर मंडी के महासचिव और टमाटर के थोक विक्रेता जगदीश बजाज के मुताबिक बरसात की वजह से टमाटर की कई फसलें ख़राब हुईं. सिर्फ हिमाचल में टमाटर की पैदावार पहाड़ पर होती है, इसलिए वहां से फसल आ रही है. जगदीश के मुताबिक टमाटर के दाम में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन जब तक नई फसलें दिल्ली की मंडियों में नहीं पहुंचेंगी, तब तक टमाटर के दाम 35 से 45 रुपये के आस-पास बने रहेंगे.

मंडी में ही अलग-अलग कीमतों में बिक रहा है प्याज़

दरअसल थोक विक्रेता मंडी में 20 से 24 रुपये किलो प्याज़ बेच रहे हैं. उनके पास से मंडी के ही रिटेल दुकानदार 24 रुपये किलो में खरीदे प्याज़ को 1 से 2 रुपये के प्रॉफिट के साथ 22 से 26 रुपये में बेच देते हैं. मंडी के रिटेल दुकानदारों से ठेले और रेहड़ी के जरिये प्याज़ बेचने वाले विक्रेता इसी 22 से 26 रुपये किलो वाले प्याज को 25 से 30 रुपये किलो में बेचते हैं. मंडी से निकलने वाला 30 रुपये किलो का प्याज़ मयूर विहार , नोएडा के बाज़ारो में 35 से 40 रुपये के भाव से बिकता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement