Advertisement

अबकी बार, प्याज 100 के पार!

प्याज की बढ़ती कीमतों ने जायका बिगाड़ दिया है. दिल्ली में प्याज के भाव 80 रुपये किलो पार जा चुके हैं. विशेषज्ञों ने चेताया है कि कीमतें काबू में नहीं की गईं तो दाम 100 रुपये किलो के भी ऊपर जाएंगे.

onion prices in delhi goes up onion prices in delhi goes up
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने थाली का जायका बिगाड़ दिया है. दिल्ली में प्याज के भाव 80 रुपये किलो पार जा चुके हैं. विशेषज्ञों ने चेताया है कि यदि ये कीमतें काबू में नहीं की गईं तो दाम 100 रुपये किलो के भी ऊपर चले जाएंगे.

केंद्र आयात करेगा 10 हजार टन प्याज
बढ़ती कीमतों ने केंद्र सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है. केंद्र ने एमएमटीसी से 10,000 टन प्याज आयात करने को कहा है. यदि समय रहते यह स्टॉक आया तो बाजार में उपलब्धता बढ़ने से कीमतें काबू में की जा सकेंगी.

Advertisement

इसलिए बढ़े दाम
मानसून के गड़बड़ाने से राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में प्याज बर्बाद हो गई. इन्हीं राज्यों में प्याज का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. इसलिए थोक बाजार में इसकी कमी हो गई और दाम बढ़ गए.

5 लाख टन कम उत्पादन
पिछले साल के मुकाबले इस साल प्याज का उत्पादन 5 लाख टन कम रहने का अनुमान है. पिछले साल 194 लाख टन उत्पादन था. विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल 189 लाख टन रह सकता है. इसलिए दाम तुरंत प्रभाव से काबू में करना जरूरी है.

दिल्ली सरकार लेना ही नहीं चाहती सस्ता प्याज: नैफेड
दिल्ली और केंद्र सरकार की सियासी लड़ाई प्याज पर भी चली. नैफेड ने बीते दिनों LG नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर कहा था कि हम सस्ता प्याज देने को तैयार हैं, पर दिल्ली सरकार ने लेने से मना कर दिया. सरकार ने 19 रुपये किलो से ज्यादा दाम पर प्याज नहीं खरीदनी की शर्त रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement