Advertisement

ओला ने शुरू किया ई-रिक्शा सर्विस, अब एप से बुक कर सकेंगे ई-रिक्शा

ओला कैब के एप से अब ई-रिक्शा भी बुक कराया जा सकता है. कंपनी स्टैंड अप इंडिया के दौरान ई-रिक्शा सर्विस की शुरुआत की है.

दिल्ली-एनसीआर में शुरू होगी ओला की ई-रिक्शा सर्विस दिल्ली-एनसीआर में शुरू होगी ओला की ई-रिक्शा सर्विस
Munzir Ahmad/IANS
  • ,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

ऑनलाइन टैक्सी एप 'ओला' ने देश में ओला कैब के बाद ओला ई-रिक्शा की शुरुआत की है. इसके तहत अब ओला ई-रिक्शा को एप के जरिए बुक किया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टैंड अप इंडिया' योजना के तहत ओला के ई-रिक्शा का औपचारिक ऐलान किया. पीएम मोदी ने ओला एप से पहला ई-रिक्शा बुक कर इसका शुभारंभ किया. आपको बता दें कि स्टैंड अप इंडिया का उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है.

Advertisement

भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) के साथ साझेदारी में कुल 5,100 ओला ई-रिक्शा शुरू किया जाएगा. इन्हें शुरुआती दौर में दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में चलाया जाएगा। हालांकि बाद में इन्हें देशभर के छोटे कस्बों और टियर-3 शहरों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपये
दिल्ली में पहले चरण में 5,100 ई-रिक्शा को एप से जोड़ा जाएगा. इस रिक्शा में सफर करने पर आपको पहले 2 किलोमीटर के लिए 25 रुपये अदा करने होंगे.

ई-रिक्शा लॉन्च के मौके पर ओला के मुख्य संचालक अधिकारी प्रणय जिवराज्का ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टैंड अप अभियान को सहयोग देना सम्मान की बात है, जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी के जरिए हजारों ई-रिक्शा चालकों को सशक्त करना है'

ओला एप में जुड़ा ई-रिक्शा का सेक्शन
अब छोटी दूरी की यात्रा के लिए ओला एप के जरिए ई-रिक्शा बुक किया जा सकता है. इसके लिए ओला एप में ई-रिक्शा का सेक्शन जोड़ा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement