Advertisement

टैक्सी कंपनी Ola की वेबसाइट हैक, उपभोक्ताओं की डिटेल्स सुरक्षित

ऑनलाइन टैक्सी बुक करने की सेवा देने वाली Ola की वेबसाइट सोमवार को हैक कर ली गई.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

ऑनलाइन टैक्सी बुक करने की सेवा देने वाली Ola की वेबसाइट सोमवार को हैक कर ली गई.

हैकरों ने दावा किया कि उन्होंने उपभोक्ताओं के क्रेडिट कार्ड ब्यौरे सहित अन्य जानकारी हासिल कर ली है जबकि कंपनी ने इसका पूरी तरह से खंडन किया और कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.

खुद को ‘टीम अननोन’ बताने वाले अज्ञात हैकरों ने ‘ओलाकैब्सडाट काम हैक’ शीषर्क से एक वेबपोस्ट प्रकाशित की और कहा कि ओला का ‘एप्लीकेशन डिजाइन बहुत ही खराब है’. इसके अनुसार उन्होंने ‘उपभोक्ताओं का ब्यौरा जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड लेन देने का ब्यौरा शामिल है, हासिल कर लिया है. इसके अलावा उन्हें इस्तेमाल नहीं किए गए वाउचर भी मिले हैं.’

Advertisement

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ओला के मोबाइल एप्प में भी सेंध लगाई गई है या यह हमला केवल कंपनी की वेबसाइट तक सीमित रहा. इस बारे में न तो हैकरों, न ही कंपनी ने कुछ कहा है.

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement