Advertisement

'सिया के राम' के हनुमान की 'पूंछ' में लगी आग

'सिया के राम' में हनुमान की भूमिका निभा रहे दानिश अख्तर की नकली पूंछ में आग लग गई.

सिया के राम के हनुमान सिया के राम के हनुमान
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

टेलीविजन धारावाहिक 'सिया के राम' में हनुमान की भूमिका निभा रहे दानिश अख्तर के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टला. पहलवान से अभिनेता बने दानिश शो में हनुमान की पूंछ में आग लगाने वाले सीन की शूटिंग कर रहे थे, जब उनकी नकली पूंछ में असल में आग लग गई. हालांकि, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

दानिश को आग से डर लगता है और वह शो की टीम लंका दहन वाले सीन की शूटिंग कर रहे थे. एक बयान में कहा गया कि पेशेवर होने के नाते दानिश इस सीन की शूटिंग के लिए मान गए , लेकिन दुर्भाग्य से उनकी नकली पूंछ में असल में आग लग गई और वह इससे घबरा गए.

Advertisement

इस घटना के बारे में दानिश ने कहा , 'यह सच है कि मुझे आग से डर लगता है, लेकिन अभिनेता होने के नाते मैं अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करना चाहता था. इसलिए, अपने डर को पीछे छोड़ते हुए मैं इस सीन की शूटिंग के लिए तैयार हो गया.'

दानिश ने कहा, 'जब मेरी पूंछ में आग लगी, तो मैं बहुत घबरा गया. हालांकि, शो की प्रोडक्शन टीम ने इस मामले को संभाल लिया और मुझे बचा लिया. इस घटना से उबरने के लिए उन्होंने मेरी पूरी मदद की और इसके बाद हमने इस पूरे सीन की शूटिंग फिर से की.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement