Advertisement

क्या दीपवीर की वजह से फीका पड़ा प्रियंका चोपड़ा की शादी का जश्न?

2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जोधपुर में शादी करेंगे. लेकिन दोनों की शादी के बीच दीपिका-रणवीर ही चर्चा में बने हुए हैं.

निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

बॉलीवुड में साल 2018 शादियों का साल भी कहा जा सकता है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी करने वाले हैं. "निकयंका" की रॉयल वेडिंग जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी. प्रियंका-निक अपने परिवार, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ गुरुवार को जोधपुर पहुंच भी चुके हैं. "दीपवीर" के बाद सभी की नजरें प्रिंयका-निक पर टिकी हुई हैं.

Advertisement

प्रियंका-दीपिका बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियां हैं. देसी गर्ल प्रियंका इंटरनेशनल स्टार भी हैं. वे विदेशी पॉप स्टार से शादी कर रही हैं. बावजूद प्रियंका की वेडिंग को लेकर सोशल मीडिया और फैंस के बीच वो जबरदस्त माहौल नहीं दिख रहा है. एक्ट्रेस के तमाम फैनक्लब पर भी एक्साइटमेंट में कमी दिखती है. हालांकि "दीपवीर", विराट कोहली-अनुष्का और सोनम कपूर-आनंद आहूजा की शादी के दौरान ऐसा नजर नहीं आया था. 

शादी प्रियंका की, चर्चा में अब भी दीपिका

दीपिका की शादी बेशक इटली में हुई. लेकिन नंदी पूजा हो, वेडिंग हो या रिसेप्शन, दीपिका-रणवीर की हर जगह चर्चा रही. उनके एयरपोर्ट लुक्स, वेडिंग-रिसेप्शन लुक्स सोशल मीडिया पर अब भी वायरल हो रहे हैं. पूरा नवंबर दीपवीर के नाम रहा. दोनों एक्ट्रेस के फंक्शंस की टाइमिंग भी क्लैश हो रही है. 1 दिसबंर को जहां दीपवीर का रिसेप्शन है, वहीं 1 को प्रियंका के प्री-वेडिंग फंक्शन और 2 तारीख को शादी है.

Advertisement

"दीपवीर" ने हाईजैक की "निकयंका" की वेडिंग

कहना गलत नहीं होगा कि एक तरह से "दीपवीर" ने "प्रियंका-निक" के वेडिंग buzz को हाईजैक कर लिया है. एक्ट्रेस भारत में शादी कर रही हैं तब भी फैंस के बीच उत्साह में कमी है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं. संभव है कि लोगों के बीच देसी गर्ल का चार्म कम हो चुका है. वहीं बात करें दीपवीर की तो दोनों इस समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी है. फैंस के बीच दोनों के प्रति दीवानगी है. यही वजह है कि शादी के इतने दिन बीतने के बावजूद दोनों चर्चा में बने हुए हैं.

एक नजर डालते हैं प्रियंका-निक की शादी से जुड़ी डिटेल्स पर:

प्रियंका की शादी में होंगे सिर्फ 80 मेहमान

2 दिसंबर को हिंदू रस्मों के तहत शादी होगी. वहीं 3 तारीख को दोनों क्रिश्चियन वेडिंग करेंगे. शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे. 80 लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न होगी. दो रिसेप्शन होंगे. पहला रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में है जबकि दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में है. ब्राइडल आउटफिट को अबु जानी और संदीप खोसला डिजाइन करेंगे. क्रिश्चियन वेडिंग में प्रियंका Ralph Lauren का क्रिएशन पहनेंगी.

प्रियंका-निक के संगीत की स्पेशल प्लानिंग

Advertisement

संगीत 30 नवंबर को होगा. संगीत सेरेमनी को गणेश हेगड़े कोरियोग्राफ करेंगे. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली हैं. संगीत में प्रियंका और निक भी एक साथ परफॉर्म करेंगे. प्रियंका कथक परफॉर्मेंस देंगी. वो अपने पॉपुलर देसी गर्ल पर डांस करने वाली हैं. वहीं निक इंटरनेशनल और बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करेंगे. निक अपने ट्रूप के साथ संगीत में परफॉर्म करेंगे. ये परफॉर्मेंस 45 मिनट का होगा, जिसमें वह प्रियंका के लिए लव सॉन्ग गाएंगे.  

प्रियंका की शादी में इंटरनेशनल स्टार

चर्चा है कि प्रियंका ने शादी में किसी बॉलीवुड सेलेब्स को न्योता नहीं दिया गया है. लेकिन इंटरनेशनल स्टार ड्वेन जॉनसन शादी में शिरकत करेंगे.

प्रियंका की शादी में भी नो सेलफोन

दीपवीर की शादी की तरह वेडिंग में आए मेहमानों के फोन लाने पर बैन लगाया गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए शादी में मेहमानों को फोन साथ नहीं लाने की रिक्वेस्ट की गई है.  

शादी में आए मेहमानों को खास तोहफा देंगे

शाही शादी में आए मेहमानों को प्रियंका-निक खास तोहफा देंगे. कपल मेहमानों को स्पेशल पर्सनलाइज्ड चांदी के सिक्के देगा. सिक्के के एक तरफ NP लिखा होगा और दूसरी तरफ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की आकृति बनी होगी. मेहमानों को जाते वक्त ये खास हैंडक्राफ्ट गिफ्ट दिया जाएगा.

Advertisement

मालूम हो कि प्रियंका-निक की सगाई हो चुकी है. प्रियंका की रोका सेरेमनी 18 अगस्त को आयोजित की गई थी. इस दौरान निक के माता-पिता भी भारत आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement