Advertisement

सुधा सिंह के बाद रियो से लौटी मैराथन रनर ओपी जैशा भी स्‍वाइन फ्लू से पीड़ित

पिछले हफ्ते बुखार और शरीर में दर्द के साथ देश लौटीं ओलंपिक खिलाड़ी ओ.पी. जैशा के खून में एच1एन1 विषाणु पाया गया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. दो दिन पहले एक और एथलीट सुधा सिंह में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे.

ओपी जैशा ओपी जैशा
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • बेंगलुरु,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

पिछले हफ्ते बुखार और शरीर में दर्द के साथ देश लौटीं ओलंपिक खिलाड़ी ओ.पी. जैशा के खून में एच1एन1 विषाणु पाया गया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. दो दिन पहले एक और एथलीट सुधा सिंह में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे. जैशा वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने रियो में मैराथन दौड़ के दौरान अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्हें पानी देने के लिए रास्ते में कोई मौजूद नहीं था.

Advertisement

अस्पताल में हैं भर्ती
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के क्षेत्रीय निदेशक श्याम सुंदर ने कहा, 'मुझे अब तक साई से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बुखार और शरीर में दर्द के साथ बेंगलुरू लौटीं जैशा को बनरघट्टा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.' जैशा ने रियो ओलंपिक में महिलाओं के मैराथन में हिस्सा लिया था.

जांच में चला पता
उन्होंने कहा कि जैशा के खून के नमूने की जांच की गई. जांच की रिपोर्ट गुरुवार को सौंपी गई जिसमें उनके एच1एन1 से पीड़ित होने का पता चला. सुधा एच1एन1 से पीड़ित होने वाली पहली एथलीट थीं. वह 20 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement