Advertisement

खुले में शौच मुक्त घोषित हुई साउथ और ईस्ट दिल्ली

साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल ने इस दौरान बताया कि देशभर में खुले में शौच करने वालों की संख्या में गिरावट आई है. पहले जहां लगभग 60 करोड़ लोग खुले में शौच करते थे वहीं अब ये संख्या घटकर 30 करोड़ के आसपास रह गई है.

खुले में शौच मुक्त घोषित किया खुले में शौच मुक्त घोषित किया
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने सोमवार को साउथ एमसीडी के सभी 104 वार्डों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया. इस दौरान मशहूर बल्लेबाज गौतम गंभीर, पैरा एथलीट दीपा मलिक, सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहे.

साउथ एमसीडी के मुताबिक स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन इलाकों में निजी शौचालय नहीं हैं, वहां 500 मीटर के दायरे में और कमर्शियल इलाकों में 1 किलोमीटर के दायरे में शौचलाय बनाए गए हैं. मेयर कमलजीत सहरावत के अनुसार साउथ दिल्ली में 250 सीट के 25 मोबाइल शौचालय के साथ 1099 शौचालयों में 14 हज़ार 475 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो ये सुनिश्चित करें कि शौचालय काम करते रहें और लोगों में भी इसे इस्तेमाल करने की आदत बनी रहे. साउथ एमसीडी ने इस दौरान दो शुभंकर भी जारी किए "रोको और टोको" जो खुले में शौच से रोकने के लिए लोगों को जागरुक करने में इस्तेमाल किए जाएंगे.

Advertisement

साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल ने इस दौरान बताया कि देशभर में खुले में शौच करने वालों की संख्या में गिरावट आई है. पहले जहां लगभग 60 करोड़ लोग खुले में शौच करते थे वहीं अब ये संख्या घटकर 30 करोड़ के आसपास रह गई है. कमिश्नर मे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अगले 1 महीने तक शौचालयों का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाएं. शुभंकरों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को खुले में शौच करते देख कर रोको टोको सीटी बजाओ शुरू करना जरूरी है. कमिश्नर ने बताया कि निगम ने ना केवल शौचालय बनाए हैं बल्कि फ्लाईओवरों के नीचे कूड़े वाले भाग पर लोग शुले में शौच ना करें इसके लिए वहां लैंडस्केपिंग की गई है. उसे सुंदर बनाया गया है. कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने खुले में शौच को रोकने के लिए लोगों के व्यवहार में परिवर्तन को ज़रूरी बताया.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली भी खुले में शौचमुक्त घोषित

पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने गांधी जयंती के अवसर पर पूर्वी दिल्ली के सभी 64 वार्डों को खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा की. इसके अलावा ईस्ट एमसीडी ने तीन मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीनों का उद्घाटन भी किया. जिसके उपयोग से बिना धूल उड़े ही सड़क की सफाई सुनिश्चत हो सकेगी. इस मशीन में पानी का छिड़काव होगा जिससे सफाई के दौरान धूल की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement