Advertisement

Sting Operation: सोने से लेकर हवाला तक, ऐसे बदली जा रही है काली कमाई

मोदी सरकार ने काले धन पर नकेल कसने के लिए 500 और 1000 के नोट पर पाबंदी लगा दी है. जिसके बाद देश में अब ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने का खेल धड़ल्ले से जारी है. 'आजतक' की इंवेस्टीगेशन टीम ने इस काले खेल पर बड़ा खुलासा किया है. खुलासे में टीम ने उन बड़े ज्वैलर्स को अपने कैमरे में कैद किया, जो रईसों की काली कमाई को सोने में बदलने के लिए तैयार बैठे थे.

'ऑपरेशन गोल्ड' 'ऑपरेशन गोल्ड'
अमित कुमार चौधरी/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

मोदी सरकार ने काले धन पर नकेल कसने के लिए 500 और 1000 के नोट पर पाबंदी लगा दी है. जिसके बाद देश में अब ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने का खेल धड़ल्ले से जारी है. 'आजतक' की इंवेस्टीगेशन टीम ने इस काले खेल पर बड़ा खुलासा किया है. खुलासे में टीम ने उन बड़े ज्वैलर्स को अपने कैमरे में कैद किया, जो रईसों की काली कमाई को सोने में बदलने के लिए तैयार बैठे थे.

Advertisement

'आजतक' की टीम राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े ज्वैलरी मार्केट चांदनी चौक के के.पी.ज्वैलर्स पहुंची. यहां टीम की मुलाकात दुकान के मालिक ऋषभ से हुई. जो बंद हो चुके हजार और पांच सौ के नोटों के बदले एक तोला यानी 10 ग्राम सोना 54500 में बेचने को तैयार हो गए. दो किलो सोने के बिस्कुट के लिए उन्होंने कीमत एक करोड़ 9 लाख तय की. इतना ही नहीं, बैन हो चुके नोटों के बदले ऋषभ बिना पैन कार्ड देखे दो किलो सोना बेचने के लिए तैयार हो गए.

'आजतक' की टीम और ऋषभ के बीच बातचीत के अंशः

ऋषभ- 54500 का एक तोला, जो 10 ग्राम होता है. दो किलो मिल पाएगा. दो दिन में मिल पाएगा. इससे ज्यादा एवैलेबल नहीं है.

रिपोर्टर- कितने का पड़ेगा?

ऋषभ- दो किलो आपका पड़ेगा...एक करोड़ 9 लाख रुपये का.

Advertisement

रिपोर्टर- इसमें मुझे कोई पैन कार्ड देने की जरुरत नहीं पड़ेगी?

ऋषभ- नहीं सर.

रिपोर्टर- सिर्फ पैसा आपको दे दूं?

ऋषभ- आधे घंटे में बता देना नहीं तो नहीं हो पाएगा. निकल गया है सारा माल.

रिपोर्टर- इतनी क्या मारामारी है, 54000 रुपये में ले रहे हैं?

ऋषभ- सारे ही ले रहे हैं. सारे तैयार बैठे हैं. सारे तैयार बैठे हैं, जिनके पास कैश पड़ा हुआ है.

सोने की ये कालाबाजारी की कीमत 54500 रुपये प्रति 10 ग्राम तय की गई, जो मार्केट रेट से करीब दोगुनी है. 'आजतक' की अंडर कवर टीम ने चांदगी चौक की तंग गलियों में हो रहे सोने के गहनों की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए कुछ और ज्वैलर्स को ढूंढा, जो ब्लैक मार्केटिंग के जरिए सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक पर मरहम लगाकर अपनी चांदी काटने में जुटे हुए थे. यहां स्थित गहना ज्वैलर्स के मालिक 18 कैरेट की गोल्ड ज्वैलरी बंद हो चुके नोटों में 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बेचते मिले.

गहना ज्वैलर्स के मालिक और टीम के बीच हुई बातचीत के अंशः

अखिल, दुकान मालिक- आप ज्वैलरी ले लो.

रिपोर्टर- कितनी पड़ी है?

दुकान मालिक- हो जाएगा, दो करोड़ का.

दुकान मालिक- रेट अभी बता देते है.

रिपोर्टर- ज्वैलरी का बता दो?

Advertisement

दुकान मालिक- चलो 47 में.

रिपोर्टर- 47 में कौन सा कैरेट?

दुकान मालिक- बाबूजी 47 में भी कैरेट पूछोगे. आजकल माल मिलता है वो भी बड़ी बात है बड़े भाई. बता देते है वैसे आपको.

दुकान मालिक- 18 कैरेट.

रिपोर्टर- 18 तो कुछ भी नही है.

दुकान मालिक- 75% प्योरिटी होगी. आप भी लगाओ ना सीधा हिसाब है, 52000 का भाव है और आपको 75% प्योरिटी का माल मिल रहा है.

रिपोर्टर- कितना आपने बताया, कैसे देंगे?

दुकान मालिक- 47 का दे देंगे.

यानी पुराने 500 और 1000 के नोटों के बदले सोना खरीदने का खेल हाई रेट पर चल रहा है. दावा ये कि जितना चाहे उतना सोना खरीद लो. टीम को यहां अखिल नाम के शख्स ने बताया कि सोना जितना चाहिए उतना मिल जाएगा. दो करोड़ ही क्यों तीन करोड़ का खरीद लो. सोचिए जबसे 500 और 1000 के नोट बंद हुए हैं, तब से इनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. ये लोग गोल्ड खरीद कर अपने काले धन को सफेद करने में जुटे हैं, इसलिए इन सोने के सौदागरों ने भी भारी मुनाफे के बदले ब्लैक मनी को व्हाइट करने का जुगाड़ मैकेनिज्म शुरु कर दिया है.

टीम ने चांदनी चौक के कूचा महाजनी की शान लिफ्टवाली नई बिल्डिंग में यश सिल्वर के ज्वैलर आदित्य अग्रवाल से मुलाकात की. जो हमें बिना पैन कार्ड लिए सोने के गहने बेचने को तैयार हो गए. आदित्य और टीम की बातचीत का अंशः

Advertisement

रिपोर्टर- एक करोड़ रुपए पड़ा हुआ है.

आदित्य अग्रवाल- हां तो 2 किलो ही ज्वैलरी, ढाई तीन किलो ज्वैलरी आएगी उसमें. ज्यादा ज्वैलरी थोड़ी ना आ रही है उसमें. ज्यादा ज्वैलरी थोड़ी ना आ रही है एक करोड़ में. आप कह रहे हो बहुत पैसा पड़ा हुआ है. आपको यहां 50 किलो ज्वैलरी मिल जाएगी, ऐसा क्या है.

रिपोर्टर- 50 किलो मिल जाएगा?

आदित्य अग्रवाल- हां जी, 50 किलो कितने का होगा.

रिपोर्टर- कितने का होगा?

आदित्य अग्रवाल- 20 करोड़ का.

आदित्य अग्रवाल- कुछ मुझे देंगे आप, पैन कार्ड वगैरह?

रिपोर्टर- इसमें भी पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी?

आदित्य अग्रवाल- चलिए मत दीजिए, आप ले लीजिए अभी मैं बता तो रहा हूं.

रिपोर्टर- मैं कार्ड-वार्ड कुछ नहीं दूंगा, पैसे दे दूंगा.

आदित्य अग्रवाल- आप कुछ मत दीजिएगा बाबूजी.

बड़े नोटों पर लगे बैन ने सोना कारोबारियों को हवाला कारोबारी बना दिया है. ज्वैलर्स लोगों को ब्लैक मनी गोल्ड में बदलने का रास्ता बता रहे हैं और ये कारोबारी ब्लैक मनी के जुगाड़ मैकेनिक बन गए हैं. इसके बाद हमारी टीम ने हवाला कारोबारियों के अड्डे चांदनी चौक के मशहूर कूचा घासीराम का रूख किया. दिल्ली का सबसे पुराना और सबसे व्यस्त इलाका और हवाला कारोबार का सबसे बड़ा अड्डा है.

500-1000 के नोट बंद होने के बाद अब चांदनी चौक के हवाला कारोबार में जुगाड़ मैकेनिकों की बाढ़ सी आ गई है. चैनल के खुफिया कैमरे पर कई ऐसे चेहरे बेनकाब हुए, जो अभी भी ब्लैक मनी को व्हाइट करने का दावा कर रहे थे. कूचा घासीराम की तंग गलियों में टीम की मुलाकात कारोबारी राजू शर्मा से हुई. राजू शर्मा दिल्ली में 500-1000 के बडे नोटों की खेप लेकर मुंबई में 50 और 100 रुपये की खेप देने को तैयार हो गए. जिसके लिए उन्होंने 20 पर्सेंट कमीशन की मांग की.

Advertisement

राजू शर्मा, हवाला कारोबारी- 25 पेटी आपको मिल जाएगा, कल नहीं परसों.

रिपोर्टर- ठीक है.

राजू शर्मा- 75 पेटी मिलेगा आपको 5 या 6 दिन के बाद.

रिपोर्टर- 5-6 दिन के बाद, 75 लाख मिलेगा 5-6 दिन के बाद?

राजू शर्मा- 5-6 दिन के बाद और छोटा (नोट) मिल जाएगा.

रिपोर्टर- छोटा किस चीज़ का?

राजू शर्मा- 100 या 100 का नोट या 50 का नोट..आप देख लो.

रिपोर्टर- ठीक है और कितना आपका कमीशन?

राजू शर्मा- 1 लाख रुपये, सॉरी 2 लाख रुपये हो गए, 2 लाख रुपये.

रिपोर्टर- एक गाड़ी (एक करोड़) की दो पेटी.

राजू शर्मा- 2 पेटी.

रिपोर्टर- और नए वाले (नए नोट) का कुछ बना?

राजू शर्मा- सर आगे देखेंगे.

राजू शर्मा- देखो 2 हजार का नोट आएगा तो वो मिल जाएगा, नहीं तो 100-100 और 50-50 के मिलेंगे.

रिपोर्टर- ठीक है पैसा चेंज हो जाएगा ये कंफर्म है?

राजू शर्मा- हां.

हवाला कारोबारी राजू ने टीम को भरोसा दिलाया कि हवाला के जरिए पूरी पेमेंट 100 और 50 के नोट में कर दी जाएगी. पेमेंट 2000 रुपये के नये नोटों में भी की जा सकती है. एक करोड़ की ब्लैक मनी को व्हाइट करने में 2 लाख रुपये कमीशन लगेगा.

एक हवाला कारोबारी के दावे ने तो टीम को हैरान ही कर दिया. कूचा घासीराम में हमारी मुलाकात एक ऐसे हवाला कारोबारी से हुई, जिसने हमें बताया कि वो हमारे कालेधन को बैंक से ही व्हाइट करवा देगा. जिसके लिए उसने शुरु में सात पर्सेंट कमीशन लेने की बात की लेकिन बाद में कमीशन की रकम 20 फीसदी हो गई.

Advertisement

अमन, हवाला कारोबारी- मेरा भाई मैनेजर है बैंक में.

रिपोर्टर- अच्छा तो बैंक से करवा देगा.

अमन- हां.

रिपोर्टर- कितना करवा सकते हो?

अमन- कितना है?

रिपोर्टर- एक करोड़ करवा दो.

अमन- 50 दे देना.

रिपोर्टर- 50 लाख, कितना मिलेगा मुझे उसमें?

अमन- कमीशन कट के मिल जाएगा, 7 हजार रुपये के हिसाब से.

रिपोर्टर- एक करोड़ और करवाना है, वो कहां से कराओगे?

अमन- वहीं से कराएंगे, उसी बैंक से.

रिपोर्टर- कहां है बैंक?

अमन- गुजरात में है, **** की बड़ी ब्रांच है सूरत की, उसमें भैया है. उसमें कराएंगे हम.

रिपोर्टर- कितने दिन में हो जाएगा?

अमन- 15-20 दिन लगेंगे.

रिपोर्टर- हो जाएगा, श्योर.

अमन- कंफर्म हो जाएगा एक हजार पर्सेंट, बाकी आपकी मर्जी.

रिपोर्टर- पैसा कहां लोगे?

अमन- पैसा यहीं दिल्ली में लेंगे. ऑफिस में. लाने ले जाने की हमारी जवाबदारी है.

रिपोर्टर- ठीक है, मैं आपको बताता हूं.

ये हैरान कर देने वाला खुलासा है. अब हवाला कारोबारी अमन के दावे में कितना दम है, ये कहां नहीं जा सकता. लेकिन इस स्पेशल इंवेस्टीगेशन से ये खुलासा हो गया कि चांदनी चौक की पुरानी गलियों में ब्लैक मनी को व्हाइट करने के ऩए जुगाड़ मैकेनिज्म तलाशें जा चुके हैं. जिस पर रोक लगाए बिना काले कारोबारियों की गर्दन तक पहुंचना मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement