Advertisement

ऑपरेशन हाइवे: 24 घंटे आबाद मयखानों का सच, SC के आदेशों की उड़ी धज्जियां

खुफिया टीम ने अलग-अलग हाइवे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हाल देखने निकले. हर हाइवे की एक कहानी थी, एक जैसा हाल था. हाइवे पर खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं. हाइवे के किनारे अवैध शराब चोरी-छिपे बेची जा रही है.

हाईवे पर शराबबंदी का रिएलिटी चेक हाईवे पर शराबबंदी का रिएलिटी चेक
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

हाइवे... जहां छोटी-बड़ी हजारों गाड़ियां फर्राटा भरती हैं. जहां निगाह चूकी तो हादसा तय. ड्रिंक और ड्राइव का खतरनाक कॉकटेल आए दिन हादसों का सबब बनती है. चेतावनी के होर्डिंग्स लगे, लेकिन हाइवे पर पीकर हाई होने के मामले नहीं रुके. सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया कि हाइवे के 500 मीटर के भीतर न तो कोई शराब की दुकान होगी और ना ही कहीं शराब परोसी जाएगी.

Advertisement

तो क्या सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बंद हो गई हाइवे पर शराब ?
क्या सुप्रीम कोर्ट का आदेश सख्ती से लागू करवा पाया प्रशासन..?

इन सवालों की हकीकत जानने के लिए 'आज तक' की खुफिया टीम हाइवे पर उतरी, तो सारे दावों की पोल खुलती नजर आई. खुफिया टीम ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पुणे और मुंबई के हाइवेज का जायजा लिया. हाइवे पर शराबबंदी का जो सच सामने आया, उसे देखकर हमारी टीम भी हैरान रह गई. पुलिस-प्रशासन की मदद से चोर रास्तों से हाइवे पर चौबीसों घंटे आबाद रहने वाले मयखाने हमारी खुफिया टीम के कैमरे में कैद हो गए.

खुफिया टीम ने अलग-अलग हाइवे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हाल देखने निकले. हर हाइवे की एक कहानी थी, एक जैसा हाल था. हाइवे पर खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं. हाइवे के किनारे अवैध शराब चोरी-छिपे बेची जा रही है.

Advertisement

दिल्ली-मथुरा हाइवे
हरियाणा के पलवल के सदर थाने की सोफ्ता चौकी, हाइवे पर किसी भी हादसे को रोकने, कानून का पालन करने की जिम्मेदारी इसी चौकी पर है, लेकिन यहीं पास में एक बिल्डिंग के पीछे कंटेनर शराब बेची जा रही थी. कंटेनर एक आबाद कमरे की तरह, पंखे लगे, फ्रिज चल रही है. फ्रिज में बियर की बोतलें हैं, तो कोने में शराब का पूरा जखीरा. अंडरकवर रिपोर्टर ने दुकान चलाने वाले से इस अनोखे मयखाने के बारे में पूछताछ की.

रिपोर्टर- ठेके तो बंद हैं हाइवे पर, ये कैसे चला रहे हो?

दुकानदार- हाइवे के तो पीछे है ना हम.

रिपोर्टर- कितना पीछे, कुछ भी तो नहीं है ये?

दुकानदार- अभी हटेंगे.

रिपोर्टर- अभी और पीछे जाएंगे?

दुकानदार- 500 मीटर बता रहे हैं.

रिपोर्टर- ये 500 मीटर थोड़ी ना है?

दुकानदार- नहीं, पहले 500 मीटर में कहां था, फिर 250 मीटर.

रिपोर्टर- ये तो 250 मीटर भी नहीं है. 100 मीटर भी नहीं है?

दुकानदार- हटेंगे अभी.

पुलिस चौकी की नाक के नीचे ये अवैध शराबघर कैसे चल रहा है. पुलिस कुछ जानती नहीं, या फिर सब कुछ जानकर भी अनजान है, सच जानने के लिए हमारे खुफिया रिपोर्टर पुलिस चौकी पहुंचे.

हाइवे पर मयखाने का सच वीडियो में देखें

Advertisement

फरीदाबाद मथुरा राष्ट्रीय हाइवे
बल्लभगढ़ से आगे सिकरी के एक चौक से 50 मीटर की दूरी पर अंग्रेजी शराब की ये दुकान, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का मजाक उड़ा रही है. खुफिया रिपोर्टर ने दुकानदार को जब सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की याद दिलाई तो उसने क्या कहा?

रिपोर्टर- तो क्यूं चला रहे हो?

दुकानदार- तो भैया इस माल का क्या करेंगे, आगे दुकान तैयार नहीं है उसका क्या करें.

रिपोर्टर- भैया सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है?

दुकानदार- भैया जब दुकान तैयार नहीं है तो कहां रखें, रोड पर रखें आप बताओ.

रिपोर्टर- तो ऐसे बेचते रहोगे?

दुकानदार- तो आप बताओ रोड पर रख दें.

गौरतलब है कि हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब बेचना और परोसना कानूनन जुर्म है, ये सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, लेकिन शराब के कारोबार में बेतहाशा पैसों की चमक के आगे पुलिस प्रशासन की आंखें चौंधियाई हुई हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी ताक पर चले गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement