Advertisement

इंडिया टुडे के खुलासे पर बोले रविशंकर- PFI के आतंक पर चुप क्यों हैं राहुल?

बता दें कि मंगलवार को इंडिया टुडे ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि किस तरह केरल का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) धर्मार्थ बताने की आड़ में धर्मांतरण का खेल करता है.

'ऑपरेशन लव जेहाद माफिया' पर रविशंकर प्रसाद की PC 'ऑपरेशन लव जेहाद माफिया' पर रविशंकर प्रसाद की PC
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

'ऑपरेशन हुर्रियत' के बाद इंडिया टुडे के एक और खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है. धर्मांतरण को लेकर किए गए खुलासे 'ऑपरेशन लव जेहाद माफिया' को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) सचेत हो गई है. NIA अब स्टिंग ऑपरेशन की जांच करेगी. इससे पहले ऑपरेशन हुर्रियत के खुलासे के बाद भी NIA ने टेरर फंडिंग में बड़ी कार्रवाई की थी. 

इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि स्टिंग में धर्मांतरण की बात कबूल की है. उन्होंने कहा कि 5000 लोगों के धर्मांतरण की बात कैमरे पर कबूल की है. इससे पहले इंडिया टुडे ने ऑपरेशन हुर्रियत भी किया था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का रुख बिल्कुल साफ है, किसी को डरा कर उसका धर्म बदलवाना एक तरह का अपराध है.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर कड़ी जांच की मांग करती है. जिस तरह हुर्रियत के मामले में जांच हुई थी. उसी प्रकार की जांच इस मामले में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं, पर इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं.

बता दें कि मंगलवार को इंडिया टुडे ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि किस तरह केरल का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) धर्मार्थ बताने की आड़ में धर्मांतरण का खेल करता है.

आजतक के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने छुपे कैमरे पर PFI के शीर्ष पदाधिकारियों के मुंह से ऐसे खुलासे कैद किए हैं जो सकते में डाल देने वाले हैं.

PFI महिला दस्ते की प्रमुख जैनबा ए. एस. ने सोमवार को ऐसे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था. जैनबा ने उन आरोपों का हवाला दिए जाने पर ये बात कही कि वे गैर मुस्लिम महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए 'तैयार' करती हैं.

Advertisement

जैनबा पर केरल के उस मामले में अहम भूमिका निभाने का संदेह है जिसे राज्य का अपना लव जिहाद मामला बताया जा रहा है. यानी हदिया की मुस्लिम युवक शफीं जहां से शादी का मामला. हदिया का पहले नाम अखिला अशोकन था.

इस साल मई में राज्य हाईकोर्ट ने इस शादी को रद्द कर दिया था. दरअसल, महिला के पिता ने हाईकोर्ट में शादी को ये कहते हुए चुनौती दी थी कि ये आतंकी भर्ती के लिए जबरन धर्म परिवर्तन का कृत्य है. अब हदिया और शफीं जहां की अपील सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.

यहां पढ़ें स्टिंग ऑपरेशन की पूरी कहानी...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement