Advertisement

ऑपरेशन कश्मीरी आल्मंड्स: हवाला कारोबारियों पर होगी कार्रवाई, NIA ने इंडिया टुडे से मांगे टेप

इंडिया टुडे की अंडर कवर इंवेस्टिगेशन ऑपरेशन कश्मीरी आल्मंड्स के खुलासे ने देश के सुरक्षा गलियारों में सनसनी मचा दी है. इस खुलासे के बाद एनआईए ने हवाला लेनदेन में शामिल बिजनेसमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

इंडिया टुडे ने जम्मू-कश्मीर के हवाला नेटवर्क का खुलासा किया था. इंडिया टुडे ने जम्मू-कश्मीर के हवाला नेटवर्क का खुलासा किया था.
राहुल श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

  • ऑपरेशन कश्मीरी आल्मंड्स का असर, हवाला लेनदेन का खुलासा
  • एनआईए ने इंडिया टुडे से मांगे जांच के टेप, कार्रवाई का भरोसा

इंडिया टुडे की अंडर कवर इंवेस्टिगेशन ‘ऑपरेशन कश्मीरी आल्मंड्स’ के खुलासे ने देश के सुरक्षा गलियारों में सनसनी मचा दी है. इस खुलासे के बाद एनआईए ने हवाला लेनदेन में शामिल बिजनेसमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. एनआईए ने इस जांच से जुड़े टेप इंडिया टुडे से मांगे हैं. इंडिया टुडे की इस जांच से पता चला है कि पुरानी दिल्ली में कई कारोबारी हवाला डीलर की दोहरी भूमिका निभाते हुए अवैध रकम श्रीनगर भेज रहे हैं.

Advertisement

ऑपरेशन कश्मीरी आल्मंड्स’ के खुलासे से हड़कंप

इंडिया टुडे की इस जांच में पता चला था कि पुरानी दिल्ली के कुछ मेवा व्यापारी हवाला ऑपरेटिव का काम कर रहे हैं और श्रीनगर पैसा भेज रहे हैं. इस हवाला लेन-देन  का असर न सिर्फ देश कि वित्त व्यवस्था पर पड़ रहा है, बल्कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा पहुंच रहा है.

इंडिया टुडे ने पुरानी दिल्ली के कई व्यापारियों से बात की जो श्रीनगर में नगद पहुंचाने के लिए तैयार थे. जब इस बावत इन व्यापारियों से पूछा गया तो किसी ने भी इस हवाला लेन-देन का कोई उचित वजह नहीं बताया. जांच में पता चला कि ये व्यापरी असीमित नगदी श्रीनगर पहुंचाने को तैयार थे. जब इंडिया टुडे के रिपोर्टर ने पूछा कि क्या हर सप्ताह 10 से 15 लाख रुपये डिलीवर किये जा सकते हैं तो इस व्यापारी ने कहा कि 20 लाख रुपये की डिलीवर किये जा सकते हैं.

Advertisement

ऑपरेशन हुर्रियत में चार्जशीट अगले हफ्ते

इसके अलावा इंडिया टुडे के एक दूसरे खुलासे ऑपरेशन हुर्रियत में चार्जशीट अगले हफ्ते फाइल होगा. एनआईए अधिकारियों ने इंडिया टुडे को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके पास हुर्रियत नेताओं पर केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement