Advertisement

ऑपरेशन रोमियो: गुड़गांव में 14 मनचले गिरफ्तार

गुड़गांव में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और छिंटाकसी के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुड़गांव पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो शुरु किया है. इस ऑपरेशन की टीम ने गुड़गांव के बस स्टैंड और गर्ल्स कॉलेज के पास से कई मनचलों को पकड़ा है.

गुड़गांव पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो शुरु किया है. गुड़गांव पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो शुरु किया है.
aajtak.in
  • गुड़गांव,
  • 25 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

गुड़गांव में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और छिंटाकसी के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुड़गांव पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो शुरु किया है. इस ऑपरेशन की टीम ने गुड़गांव के बस स्टैंड और गर्ल्स कॉलेज के पास से कई मनचलों को पकड़ा है.

जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव में छेड़खानी की शिकायतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. घरों से निकलने वाली लड़कियां ऐसे मनचलों से काफी परेशान हैं, जो राह चलते फब्तियां कसते हैं. गर्ल्स कॉलेज के सामने दोपहर 12 बजे के बाद तो उनका जमावड़ा लग जाता था.

इसी बात के मद्देनजर गुड़गांव पुलिस ने गुरुवार को बस स्टैंड और गर्ल्स स्कूल के सामने अपनी महिला पुलिस जवानों को तैनात किया. उसके बाद जब मनचलों ने युवतियों के साथ छेडछाड़ की तो उनको हिरासत में लिया गया. पुलिस की गिरफ्त में 14 मनचले आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement