
Oppo A9 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ग्राहक ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन को 20 जुलाई से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप, FHD+ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को केवल एक वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज में पेश किया है. कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये रखी है.
Oppo A9 को ग्राहक 20 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद पाएंगे. इस कीमत में Oppo A9 का मुकाबला Samsung Galaxy M30, Honor 10 Lite, Realme 3 Pro, Redmi Note 7 Pro और Vivo Z1 Pro जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. Oppo A9 को सबसे पहले चीन में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और वहां इसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 18,000 रुपये) रखी गई थी.
Oppo A9 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है और इसमें 90.70 % स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. साथ ही यहां प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB के साथ ऑक्टा-कोर Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16MP और 2MP का कैमरा मिलता है. वहीं फ्रंट में भी सेल्फी के लिए 16MP का ही कैमरा इस्तेमाल किया गया है. इस कैमरे का अपर्चर f/2.0 है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिए लिहाज से यहां 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB के साथ OTG सपोर्ट दिया गया है. इस फोन की बैटरी 4,020mAh की है.