Advertisement

23 मार्च को लॉन्च होगा Oppo का पहला डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन

दूसरे कंपनियों की ही तरह अब Oppo भी अपना डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन लाने जा रहा है, जो 23 मार्च को लॉन्च होगा.

Oppo लॉन्च करेगा अपना पहला डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन Oppo लॉन्च करेगा अपना पहला डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

Oppo ने अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F3 और Oppo F3 Plus के अधिकारिक तौर पर लॉन्च के तारीख की घोषणा कर दी है. दोनों स्मार्टफोन्स को 5 बाजारों में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन्स Oppo के पोर्टफोलियो में पहले डुअल कैमरा सेटअप वाले फोन्स होंगे.

Samsung Galaxy A5 और A7 (2017) आज से सेल में

Advertisement

कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स को सेल्फी एक्सपर्ट बताया है क्योंकि इनके फ्रंट में 16 MP + 8 MP का डुअल कैमरा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक F3 Plus में 6 इंच की फुल HD स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 635, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है. कैमरे की बात करें तो F3 Plus के रियर में 16 मेगापिक्सल और फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप होगा. बैटरी की जहां तक बात है वो 4,000 mAh की हो सकती है.

अब जम्मू और कश्मीर में भी चलेगा Airtel का 4G नेटवर्क

Oppo F3 और Oppo F3 Plus को फिलिपिन्स, म्यांमार, इंडोनेशिया, वियतनाम समेत भारत में लॉन्च किया जाएगा. Oppo अपने स्मार्टफोन्स में एक से बढ़कर नई टेक्नोलॉजी वाले कैमरा सेटअप को लाने की तैयारी कर रहा है. MWC17 के दौरान में भी कंपनी ने नई 3x कैमरा जूम टेक्नोलॉजी को पेश किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement