Advertisement

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Oppo K1 भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

Oppo K1 ओप्पो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन K1 को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इसकी तमाम खूबियां और कीमत.

Oppo K1 Oppo K1
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

Oppo ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन Oppo K1 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसे केवल 4GB रैम वेरिएंट में पेश किया है.

Advertisement

Oppo K1 को भारत में केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत 16,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में ले पाएंगे. उम्मीद है कि चीन में लॉन्च किए गए 6GB रैम वेरिएंट को भी भारत में जल्द लॉन्च किया जाए. इस स्मार्टफोन की बिक्री 12 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो सिटीबैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा.  

Oppo K1 के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo का नया K1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 19.5:9 रेश्यो और 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ 6.4-इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल-HD+ डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 2.2GHz तक क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में यहां 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. Oppo K1 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi i 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, और GLONASS का सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन में फोन को अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें 3D ग्लास बैक है. इसकी बैटरी 3,600mAh की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement