Advertisement

3 अगस्त को भारत आएगा सेल्फी लवर्स के लिए खास स्मार्टफोन F1s

ओप्पो अपने अगले सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. जानिए कंपनी ने इसके बारे में क्या बताया है.

भारत में लॉन्च होगा F1s भारत में लॉन्च होगा F1s
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

चीनी कंपनी ओप्पो 3 अगस्त को अपना दूसरा सेल्फी के लिए खास स्मार्टफोन F1s लॉन्च करेगी. सोशल मीडिया पर इसका ऐलान करते हुए कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से परहेज किया है.

उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल में लॉन्च हुए F1 और F1 Plus का अगला वर्जन होगा. गौरतलब है कि मेटल बॉडी वाले F1 Plus की कीमत 26,990 रुपये है जो देखने में iPhone 6S जैसा ही लगता है. इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो सिर्फ 0.2 सेकंड्स में फोन को अनलॉक करता है.

Advertisement

F1 Plus की खासियत इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. उम्मीद है कि F1s में 16MP से ज्यादा बेहतर कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा इसका फ्रंट कैमरा कई हाई एंड फीचर से लैस है. इनमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस शामिल हैं.

कंपनी के मुताबिक आने वाला F1s स्मार्टफोन कंपनी के 2016 के कोर प्रोडक्ट्स में से एक होगा. इसके अलावा यह भी बताया गया है F1 की तरह यह भी बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए पॉपुलर होगा. साथ ही स्लीक डिजाइन और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ इस सीरीज को एक नई ऊंचाइ पर ले जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement