Advertisement

भारत में 28 मई को लॉन्च होंगे Oppo Reno सीरीज के स्मार्टफोन्स, जानें खास बातें

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो अपने रेनो स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग भारत में 28 मई को करने जा रही है. इन्हें पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. 

Oppo Reno Oppo Reno
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

Oppo Reno फोन्स का भारत में डेब्यू इस महीने के अंत तक होने जा रहा है. चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी की ओर से प्रेस इनवाइट भेज दिया गया है. लॉन्च इवेंट 28 मई को रखा गया है. इनवाइट में ये कंफर्म किया गया है कि नए रेनो सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी. ओप्पो ने पिछले महीने चीन में Oppo Reno, Oppo Reno 10X Zoom Edition और Oppo Reno 5G को लॉन्च किया था. इन तीनों स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि इनमें साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.

Advertisement

ओप्पो ने प्रेस इनवाइट में केवल रेनो सीरीज की लॉन्चिंग की जानकारी दी है. यहां फिलहाल ये साफ नहीं किया गया है कि कंपनी तीनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी या दोनों स्टैंडर्ड Oppo Reno और 10X Zoom edition को देश में उतारा जाएगा. फिलहाल कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही आपको बता दें Oppo Reno 5G को शायद ही भारत में उतारा जाएगा, क्योंकि देश में फिलहाल 5G टेलीकॉम नेटवर्क्स की कमी है.

याद के तौर पर बता दें Oppo Reno की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,999 (लगभग 30,900 रुपये) 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. वहां इसे एक्सट्रीम नाइट ब्लैक, फॉग सी ग्रीन, मिस्ट पावडर और नेबुला पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है.

दूसरी तरफ Oppo Reno 10x Zoom Edition की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 41,200 रुपये) 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. वहीं 5G वेरिएंट की कीमत अभी तक चीनी बाजार के लिए नहीं बताई गई है.

Advertisement

Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom Edition के स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6 दिया गया है. साथ ही इनमें अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया मौजूद है. Oppo Reno में 6.4-इंच फुल-HD+ पैनोरैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोससर पर चलता है. यहां 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन दिया गया है. इसकी बैटरी 3,765mAh की है.

वहीं Oppo Reno 10x Zoom Edition में 6.6-इंच पैनोरैमिक AMOLED डिस्प्ले मौजूद है और ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर चलता है. यहां भी 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन मिलता है. इस स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,065mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement