Advertisement

धर्मनिरपेक्षता पर PM मोदी के बयान पर सियासी बवाल

विदेश यात्रा के दौरान आयरलैंड के डबलिन में धर्मनिरपेक्षता को लेकर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. आयरलैंड में प्रधानमंत्री के स्वागत में प्रवासी भारतीयों की ओर से कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बच्चों ने संस्कृत में श्लोक गाकर उनका स्वागत किया.

आयरलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

विदेश यात्रा के दौरान आयरलैंड के डबलिन में धर्मनिरपेक्षता को लेकर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. आयरलैंड में प्रधानमंत्री के स्वागत में प्रवासी भारतीयों की ओर से कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बच्चों ने संस्कृत में श्लोक गाकर उनका स्वागत किया.

पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया तो उन्होंने कहा, 'आयरलैंड में बच्चे संस्कृत में मंत्रोच्चार कर रहे हैं, यहां तो हम ये कर सकते हैं लेकिन अगर हिंदुस्तान में करते तो धर्मनिरपेक्षता पर ही सवालिया निशान खड़े हो जाते.'

कांग्रेस ने मोदी के ट्रैक रिकॉर्ड को बनाया निशाना
प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि धर्मनिरपेक्षता पर पीएम मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है.

वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि यह पीएम मोदी की आदत में शुमार हो गया है. वे जब भी विदेश जाते हैं तो भारत पर चुटकी लेना शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा, 'भारत में कांग्रेस ही सेक्युलर नहीं है बल्कि यहां का संविधान ही सेक्युलर है.'

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'मोदी विदेश जाकर ऐसे सवाल उठाते हैं जिनसे भारत की छवि खराब होती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement