Advertisement

गंगा में डूबे लोगों की खोज जारी, विपक्ष ने नीतीश से मांगा इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने नाव दुर्घटना के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की नाकामी की वजह से ये हादसा हुआ. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

गंगा नदी में शनिवार की शाम नाव डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. नाव में 40 से ज्यादा लोग के सवार होने की बात सामने आ रही है.

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने नाव दुर्घटना के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की नाकामी की वजह से ये हादसा हुआ. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement

दरअसल मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के लिए लोग गंगा किनारे वैशाली जिला के सबलपुर दियारा इलाके में गए थे, और फिर नाव पर सवार होकर पटना के रानी घाट की ओर आ रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.

पटना सिटी के पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने बताया कि कुछ लोग तैरकर नदी के बाहर आ गए जबकि कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके परिवार के सदस्य लापता हैं, लापता लोगों की तलाश जारी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और चंदन कुशवाहा घटनास्थल पर ही मौजूद हैं. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रविकांत ने मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई.

वहीं इस हादसे को लेकर बिहार सरकार ने आनन-फानन जांच के आदेश दे दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने राहत और बचाव के काम में तेजी लाने का आदेश भी दिया.

Advertisement

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने नाव दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया, उन्होंने रविवार को अपने आवास पर आयोजित चूड़ा-दही कार्यक्रम को भी अस्थगित कर दिया है. आरजेडी सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रभावित लोगों और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी इस दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव के काम को मुस्तैदी से चलाया जाए.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की.

विपक्ष ने लगाया कुप्रबंधन का आरोप इस हादसे को लेकर विपक्ष ने सरकार को दोषी ठहराते हुए कुप्रबंधन का आरोप लगाया है, बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि लोगों के लाने-ले जाने के लिए प्रशासन से समुचित प्रबंध नहीं किए थे. यही वजह है कि एक ही नाव पर ज्यादा लोग सवार हुए और ये हादसा हुआ. प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार से रविवार को होने वाला दही-चूड़ा कार्यक्रम रद्द करने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement