Advertisement

बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में उठा उत्तराखंड का मुद्दा

लोकसभा स्पीकर ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि 25 अप्रैल से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र के दौरान सदन को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

लोकसभा स्पीकर ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि 25 अप्रैल से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र के दौरान सदन को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी ने बैठक में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के मुद्दे को उठाया.

दूसरी तरफ लोकसभा सांसद जीतेंद्र रेड्डी ने दिल्ली में ऑड-इवन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ एक वाहन है इसलिए दूसरे इंतजाम किए जाएं.

Advertisement

सूखे और पानी के संकट का मुद्दा
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'उत्तराखंड का मसला प्राथमिकता पर है और इस मामले पर कई विपक्षी पार्टियां भी उनके सपोर्ट में हैं. इसके अलावा सूखे और पानी का संकट भी चर्चा का मुद्दा है.'

लोकतंत्र बचेगा, तभी होंगे चुनाव
पीएम मोदी ने पिछले दिनों सुझाव दिया था कि देश के समय और पैसे की बर्बादी रोकने के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ होने चाहिए. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम पर नाचेंगे. लोकतंत्र बचेगा, तभी तो चुनाव होगा. पहले लोकतंत्र को बचाएं. पीएम उसके बाद ये सब बात करें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement