Advertisement

ओडिशा पार्सल बम केस: लेक्चरर ने बदला लेने के लिए रची थी साजिश

ओडिशा के बोलांगीर में शादी के उपहार में मिले पार्सल बम की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले की साजिश एक कॉलेज लेक्चरर ने रची थी. फरवरी में हुए इस पार्सल बम विस्फोट में दुल्हा और उसकी दादी की मौत हो गई थी, जबकि दुल्हन बुरी तरह से झुलस गई थी.

पार्सल बम धमाके में सौम्य की दर्दनाक मौत हो गई थी (फोटो-एएनआई) पार्सल बम धमाके में सौम्य की दर्दनाक मौत हो गई थी (फोटो-एएनआई)
परवेज़ सागर
  • बोलांगीर,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

ओडिशा के बोलांगीर में शादी के उपहार में मिले पार्सल बम की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले की साजिश एक कॉलेज लेक्चरर ने रची थी. फरवरी में हुए इस पार्सल बम विस्फोट में दुल्हा और उसकी दादी की मौत हो गई थी, जबकि दुल्हन बुरी तरह से झुलस गई थी.

राज्य के पुलिस महानिदेशक आर.पी. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ने बीती रात इस मामले की आरोपी पुंजिलल मेहर को गिरफ्तार कर लिया है. वह धमाके में मारे गए दूल्हे की मां के साथ काम करती थी.

Advertisement

डीजीपी ने बताया कि जांच के दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पुंजिलल मेहर को ही पार्सल बम विस्फोट मामले का मास्टरमाइंड पाया है. अधिकारियों ने रायपुर में जांच के दौरान इस बात की पुष्टि भी कर दी है.

दरअसल, सौम्य और रीमा साहू ने 18 फरवरी को शादी की थी. पांच दिन बाद, उन्हें शादी के उपहार के रूप में एक पार्सल मिला. उन्होंने जब 23 फरवरी को पार्सल खोला तो उसमें विस्फोट हो गया. जिसकी वजह से सौम्य और उनकी दादी जेमामनी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रीमा गंभीर रूप से झुलस गई.

क्राइम ब्रांच के आईजी अरुण बोथ्रा ने बताया कि इस वारदात के पीछे की वजह जलन थी. दरअसल, दुल्हे सौम्य की मां संजुक्ता को पुंजिलल मेहर की जगह भैंसा में ज्योति बिकाश कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया गया था. इसी बात से मेहर संजुक्ता से दुश्मनी मान बैठी थी.

Advertisement

आईजी के मुताबिक इसी के चलते मेहर ने बदला लेने के लिए संजुक्ता के पूरे परिवार को खत्म करने की योजना बनाई और उसके लिए विस्फोट करने के प्लान पर काम किया. उन्होंने बताया कि इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मेहर ने खुद पार्सल बम तैयार किया और फिर उसे रायपुर से साहू परिवार को कूरियर के जरिए भेजा.

आईजी ब्रोथा ने बताया कि पुलिस ने मेहर के कब्जे से पटाखे, गन पाउडर, एक लैपटॉप और एक पेन ड्राइव जब्त की है. मेहर ने सात महीने तक अध्ययन किया और बम तैयार करने के लिए इंटरनेट की मदद ली. उपहार के रूप में पार्सल बम भेजने से पहले उसने एक छोटे बम का परीक्षण भी किया था.

मेहर की गिरफ्तारी हो जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किए गए 6 अन्य संदिग्धों को रिहा कर दिया. इस तरह से पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement