Advertisement

ओडिशा: सड़क दुर्घटना में 9 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत

ओडिशा के सुंरगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में नौ कबड्डी खिलाड़ियों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को राउरकेला के आईजीएच में भर्ती करवाया गया है.

खि‍लाड़ि‍यों को लेकर अस्पताल पहुंची एंबुलेंस खि‍लाड़ि‍यों को लेकर अस्पताल पहुंची एंबुलेंस
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 20 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

ओडिशा के सुंरगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में नौ कबड्डी खिलाड़ियों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को राउरकेला के आईजीएच में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शनिवार को सुंदरगढ़ जिले के सुरापल्ली में उस वक्त हुआ, जब खिलाड़ि‍यों को ले जा रहा मिनी ट्रक पुल से नीचे जा गिरा. बताया जाता है कि हादसा ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोने की वजह से हुआ. सेंधापुर गांव की कबड्डी टीम पड़ोस के धुंडीगांव से टूर्नामेंट खेलकर लौट रही थी.

Advertisement

खि‍लाड़ि‍यों की मौत से गांव में शोक का माहौल है. इनमें से 7 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि 2 खि‍लाड़ि‍यों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही घायलों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement