Advertisement

अमेरिका को मिटाने की धमकी देकर निशाने पर आ गया था लादेन का बेटा, हुआ ढेर

हमजा की मौत में अमेरिका का हाथ है या नहीं ये भी साफ नहीं हुआ है. हालांकि, अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने हमजा की मौत का दावा किया है.

हमजा बिन लादेन और ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो) हमजा बिन लादेन और ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मारे जाने की खबर है. ओसामा बिन लादेन आतंकवादी संगठन अलकायदा का सरगना था और हमजा को ओसामा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था. हालांकि, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी हमजा की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. ये भी साफ नहीं है कि हमजा की मौत कहां और कैसे हुई?

Advertisement

हमजा की मौत में अमेरिका का हाथ है या नहीं ये भी साफ नहीं हुआ है. हालांकि, अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने हमजा की मौत का दावा किया है. 2015 में लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने अमेरिका को धमकी दी थी कि वो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका पर हमला करेगा. जिसके बाद अमेरिका ने उस पर 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) का पुरस्कार रखा था.

पिता के हत्यारों का बदला लेने की खाई थी कसम

2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडो ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. बताया जाता है कि अपने पिता की मौत के बाद हमजा अपनी मां यानी ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार के साथ एबटाबाद में ही रह रहा था.

Advertisement

अलकायदा चीफ अयमन अल जवाहिरी ने 2015 में पहली बार हमजा को दुनिया से रूबरू कराया था. हमजा ने उस वक्त अमेरिका से अपने पिता की हत्या का बदला लेने की धमकी दी और तबाही मचाने की कसम खाई थी.

साल 2017 में हमजा को अमेरिकी गृह मंत्रालय ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया. साथ ही अमेरिका ने हमजा के सिर पर 10 लाख डॉलर का पुरस्कार रखा था. हालांकि, 2018 के बाद से हमजा का कोई बयान दुनिया के सामने नहीं आया.

UNSC ने भी लगाया था बैन

अमेरिकी बैन के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भी मार्च 2019 में हमजा के नाम को प्रतिबंधित आतंकियों की सूची में डाल दिया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए नया इंटरपोल नोटिस जारी किया था. इस बैन के साथ ही हमजा बिन लादेन की यात्रा पर प्रतिबंध लग गया था. उसकी सारी संपत्तियां जब्त कर ली गई थीं.

साथ ही उसकी ओर से की जाने वाली हथियारों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई थी. बता दें कि उस समय हमजा बिन लादेन को अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी के 'सबसे संभावित उत्तराधिकारी' के रूप में देखा जा रहा था.

आतंकी की बेटी से की थी शादी

इस बीच यह खबर भी आई कि लादेन के बेटे हमजा ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) पर आतंकी हमले के गुनहगार अपहरणकर्ता मोहम्मद अट्टा की बेटी से शादी कर ली है. अंग्रेजी अखबार द गार्डियन से बात करते हुए ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाइयों अहमद और हसन अट्टा ने  शादी की पुष्टि की थी. हमजा के सौतेले भाइयों का दावा था कि हमजा अल कायदा में किसी बड़े पद पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement