Advertisement

Oscar 2018: सैम रॉकवेल-एलीसन जैनी ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड

90वें एकेडमी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में अमेरिकी अभिनेता सैम रॉकवेल को फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला है.

एलीसन जैनी-सैम रॉकवेल एलीसन जैनी-सैम रॉकवेल
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

90वें एकेडमी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में अमेरिकी अभिनेता सैम रॉकवेल को फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला है. यह उनका पहला ऑस्कर है.  वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल का अवॉर्ड एलीसन जैनी ने अपने नाम कर लिया है. उन्हें यह अवॉर्ड आई, तोन्या के लिए दिया गया है

ऑस्कर 2018: बेस्ट मेकअप डार्केस्ट ऑवर के नाम

Advertisement

सैम रॉकवेल ने विलेम डाफो (द फ्लोरिडा प्रोजेक्ट) वुडी हैरलसन (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी), रिचर्ड जेनकिंस (द शेप ऑफ वाटर') और क्रिस्टोफर प्लमर (ऑल द मनी इन द वर्ल्ड) को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया. 

वाइन का ग्लास लिए ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में पहुंची ये एक्ट्रेस

सैम ने अभिनेत्री वियोला डेविस के हाथों पुरस्कार लेते हुए कहा, मैं एकेडमी और नामांकित साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आप सबने मुझे प्रेरित किया. फिल्मों के प्रति मेरे माता-पिता का प्यार फिल्मों को लेकर मेरा प्यार बन गया. सैम ने अपने सह-कलाकारों और यूनिट के सदस्यों का भी आभार जताया. 

फिल्म डनकर्क ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड

90वां एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में अब तक कई अवॉर्ड घोषि‍त किए जा चुके हैं. अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म डनकर्क ने जीते हैं. इसे बेस्ट साउंड एडिट‍िंग, बेस्ट साउंड मिक्सि‍ंग और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड द‍िया गया. इस साल जेनिफर लॉरेंस और जोडी फोस्टर बेस्ट एक्ट्रेस के नाम को अनाउंस करेंगी, जबकि जेन फोंडा और हेलेन मिरेन बेस्ट एक्टर को ट्रॉफी देंगी. वहीं ऑस्कर के इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस डेनियला वेगा अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी. यह ऑस्कर हैशटैगमीटू और टाइम्स अप अभियान से प्रेरित बताया जा रहा है. इन दोनों के जरिए यौन उत्पीड़न, लैंगिक असमानता के खिलाफ अभियान चलाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement